विज्ञापन

जब गोविंदा की बात सुन सलमान खान ने कर लिया था ये काम, भाईजान को देख डायरेक्टर भी हो गए थे हैरान

पहले अवतार का रोल और अब सलमान खान का हेयर स्टाइल, लगता है गोविंदा इन दिनों क्रेडिट लेने के काम में ज्यादा बिजी हो गए हैं.

जब गोविंदा की बात सुन सलमान खान ने कर लिया था ये काम, भाईजान को देख डायरेक्टर भी हो गए थे हैरान
सलमान खान को लेकर गोविंदा का खुलासा
नई दिल्ली:

नब्बे के दशक के सुपरस्टार गोविंदा आजकल अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहते हैं. एक से बढ़कर एक कॉमेडी फिल्में देने वाले गोविंदा पिछले दिनों हॉलीवुड फिल्म अवतार को लेकर बयान दे चुके हैं. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर ने दावा किया है कि सलमान खान के हेयर स्टाइल को चेंज करने का सजेशन भी उनका ही था. अब फैंस महसूस कर रहे हैं कि चीची बाबा को आजकल क्रेडिट लेने का शौक चढ़ गया है. चलिए देखते हैं कि कपिल शर्मा के सामने गोविंदा ने सलमान खान के हेयर स्टाइल को लेकर क्या बातें की थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कपिल शर्मा शो का एक पुराना एपिसोड वायरल हो रहा है. इस शो में गोविंदा कपिल शर्मा के सामने बैठे अपनी तारीफ कर रहे हैं. गोविंदा कहते हैं कि डेविड धवन की फिल्म पार्टनर की शूटिंग के दौरान उन्होंने सलमान खान से कहा कि आपको अपनी पर्सनैलिटी और हेयर स्टाइल चेंज करना चाहिए. कितने स्मार्ट दिखते हो आप और आप फिल्म के हीरो हो. इतना सुनकर सलमान खान ने अपना बैग पैक किया और शूटिंग छोड़कर चले गए. इसके बाद डेविड धवन ने उन्हें खूब सुनाया कि उनके चलते शूटिंग डिले हो गए.

गोविंदा ने कहा कि इसके तीन महीने बाद खुद डेविड धवन का फोन आया और वो कहने लगे कि गोविंदा यार तुम बढ़िया आदमी हो. सलमान खान का हेयर स्टाइल और पर्सनैलिटी बिलकुल बदल गई है. क्या लग रहा है सलमान खान.  गोविंदा ने कहा कि उनकी ही सलाह पर सलमान खान ने अपना हेयर स्टाइल चेंज किया था जिसकी बदौलत उनकी फिल्में फिर से हिट होने लगी थी. इससे पहले गोविंदा ने ये भी दावा किया था कि हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म अवतार के हीरो के लिए जेम्स कैमरून ने सबसे पहले उन्हें ही चुना था. जेम्स उनको इस रोल के लिए 18 करोड़ रुपए देने को राजी थे. लेकिन लंबी शूटिंग के दौरान उन्हें अपने जिस्म पर पेंट करना पड़ता और इसलिए उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: