विज्ञापन

जब दिलीप कुमार ने मधुबाला को जड़ दिया था थप्पड़, डायरेक्टर ने कही थी ऐसी बात हैरान रह गई थी एक्ट्रेस

इस आइकोनिक फिल्म के सेट पर दिलीप ने मधुबाला को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. इस तमाचे के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने मधुबाला से एक ऐसी बात कही कि वह पूरी तरह हैरान रह गई थी.

जब दिलीप कुमार ने मधुबाला को जड़ दिया था थप्पड़, डायरेक्टर ने कही थी ऐसी बात हैरान रह गई थी एक्ट्रेस
जब दिलीप कुमार ने जड़ दिया था मधुबाला को थप्पड़
नई दिल्ली:

एक दौर ऐसा था जब मधुबाला और दिलीप कुमार के प्यार के किस्से हर तरफ छाए हुए थे. फिर एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों एक दूसरे के दुश्मन भी बन गए. ये सब कुछ हुआ मुगल-ए-आजम के सेट पर. इस आइकोनिक फिल्म के सेट पर दिलीप ने मधुबाला को जोरदार तमाचा जड़ दिया था. इस तमाचे के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने मधुबाला से एक ऐसी बात कही कि वह पूरी तरह हैरान रह गई थी. क्या है ये मामला और क्यों मारा था दिलीप कुमार ने मधुबाला को थप्पड़, आइए जानते हैं.

दिलीप कुमार ने मारा तमाचा

के. आसिफ की फिल्म मुगल-ए-आजम के सेट पर दोनों का प्यार हुआ और तकरार भी यहीं हुई. फिल्म में एक सीन के लिए दिलीप कुमार को मधुबाला को थप्पड़ मारना था. उस वक्त में इस तरह के सीन्स में केवल एक्शन किए जाते थे कोई भी सच में थप्पड़ नहीं मारता था. लेकिन दिलीप ने कुछ ऐसा कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस बात का खुलासा खतीजा अकबर की बुक 'आई वांट टू लिव: द स्टोरी ऑफ मधुबाला' में अजीत के हवाले से किया गया है. अजीत 'मुगल-ए-आजम'  में उनके को-एक्टर थे. वे दिलीप के साथ 'नया दौर' में भी को-एक्टर थे.

किताब में हुआ खुलासा

अजीत ने बताया कि दिलीप कुमार ने पूरी ताकत के साथ मधुबाला को तमाचा मारा था और इसके बाद सेट पर एक खामोशी छा गई थी. हर कोई दंग रह गया और सबसे बड़ा झटका मधुबाला को लगा कि आखिर जो शख्स मुझसे प्यार करता था वो ऐसा कैसे कर सकता है. फिल्म के डायरेक्टर ने मधुबाला से कहा कि वो अब भी आप से प्यार करते हैं. बता दें कि मधुबाला के पिता की वजह से दिलीप और मधुबाला के बीच दूरी आ गई थी. इसके अलावा एक केस जो मधुबाला पर किया गया था और दिलीप कुमार उसमें गवाह बने थे, जिसके बाद दोनों के बीच दुश्मनी हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: