विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2017

संजय दत्त को पहली बार देख चौंक गए थे अर्जुन रामपाल, पूछ लिया ऐसा अटपटा सवाल

एक प्रमोशनल इंटरव्यू में अर्जुन रामपाल ने कहा, "जब मैंने पहली बार अमित जी को देखा तो मैं वास्तव में चकित रह गया था और एक बार संजय दत्त को देखकर भी ऐसा ही हुआ."

संजय दत्त को पहली बार देख चौंक गए थे अर्जुन रामपाल, पूछ लिया ऐसा अटपटा सवाल
फिल्म 'डैडी' के प्रमोशन में बिजी हैं अर्जुन रामपाल.
मुंबई: अर्चुन रामपाल इन दिनों फिल्म 'डैडी' के प्रमोशन में बिजी हैं, जो इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. हाल ही में एक प्रमोशनल इंटरव्यू में अर्जुन ने बताया कि महानायक अमिताभ बच्चन और संजय दत्त से पहली मुलाकात उनके लिए चौंकाने वाली थी. एक बयान के अनुसार, अर्जुन ने टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपर स्टार सीजन 2' के दौरान अमिताभ और संजय दत्त के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया. यह एपिसोड शनिवार को जूम चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

ये पढ़ें: किसी फैशनिस्टा से कम नहीं तापसी पन्नू की छोटी बहन, जीती हैं ऐसी ग्लैमरस लाइफ

शो में अर्जुन से पूछा गया कि क्या वह कभी फिल्मी सितारों को देख चौंके हैं, तो उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार अमित जी (अमिताभ बच्चन) को देखा तो मैं वास्तव में चकित रह गया था और एक बार संजय दत्त को देखकर भी ऐसा ही हुआ. मुझे याद है कि यह 1990 की बात है, तब मैंने केवल स्कूल पास किया था और मैं एक छोटे क्लब आरजी में गया था, वह नटराज होटल के पास था. मुझे यह नहीं पता कि नटराज होटल अभी भी है या नहीं."



उन्होंने आगे बताया, "वह मरीन ड्राइव पर स्थित था. मैं बाहर आया और मैंने संजय दत्त को देखा जो उस समय सबसे अच्छी दिखने वाली शख्सियतों में शामिल थे. वह खड़े होकर फोन पर बात कर रहे थे. उन दिनों मोबाइल न के बराबर था. फोन में सिक्का डालकर उन्हें घुमाया जाता था और नंबर मिलाया जाता था. संजय दत्त यही कर रहे थे. मैं उन्हें देखकर चौंक गया और उनसे पूछा कि क्या आप संजय दत्त हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है? और फिर वापस बात करने लगे."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com