विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

बिपाशा बसु की वो फिल्म जिसे कहा गया एक्ट्रेस का गलत फैसला, 13 करोड़ की फिल्म ने कमाए 50 करोड़

बिपाशा बसु हमेशा ही कुछ ऐसा करती रही हैं जो उनके फैन्स को सरप्राइज करता रहे. इस का एक उदाहरण है उनकी फिल्म जिस्म. बिपाशा बसु ने अपने एक्टिंग करियर के सिर्फ तीन साल बाद महेश भट्ट की फिल्म जिस्म में काम करने का फैसला लिया था.

बिपाशा बसु की वो फिल्म जिसे कहा गया एक्ट्रेस का गलत फैसला, 13 करोड़ की फिल्म ने कमाए 50 करोड़
इस फिल्म के लिए बिपाशा बसु पर लग गया था पागलपन का टैग
नई दिल्ली:

बिपाशा बसु इन दिनों अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. उनके फैन्स उनके नए लुक को देखकर काफी हैरान हैं. वैसे बिपाशा बसु हमेशा ही कुछ ऐसा करती रही हैं जो उनके फैन्स को सरप्राइज करता रहे. इसका एक उदाहरण है उनकी फिल्म जिस्म. बिपाशा बसु ने अपने एक्टिंग करियर के सिर्फ तीन साल बाद महेश भट्ट की फिल्म जिस्म में काम करने का फैसला लिया था. उस वक्त जिस्म का टॉपिक और नाम काफी रिस्की माना जा रहा था, और लोगों का मानना था कि इससे उनके आगे बढ़ रहे करियर को नुकसान हो सकता है. लेकिन बिपाशा ने बताया कि उन्हें फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे करने का फैसला किया.

कहानी आई थी पसंद

एक इंटरव्यू में बिपाशा ने बताया था कि उस वक्त वो अपने करियर की ऊंचाइयों पर पहुंच रही थीं. और, सभी लोग उन्हें कहते थे कि वो एक ऐसी हीरोइन है जिसे लोग प्यार करते हैं, इसलिए वो इस तरह की फिल्म नहीं कर सकतीं. लेकिन उन्हें कहानी बहुत पसंद आई. जिसके बाद उन्होंने फिल्म करने का फैसला लिया. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें रोक रहे थे, मैनेजर को भी लगा था कि वो गलत फैसला ले रही हैं. बिपाशा ने ये भी बताया कि इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में महिलाओं के रोल्स के बारे में सोचने का तरीका बदल दिया. खासकर जब बात ग्रे या निगेटिव किरदारों की होती थी. उन्होंने कहा, “इस फिल्म ने महिलाओं के फैशन और ब्यूटी ट्रेंड्स पर भी असर डाला. अचानक से महिलाएं बाल घुमा रही थीं, ब्रॉन्ज लुक में नजर आ रही थीं. और ये सोच खत्म हो गई थी कि महिलाओं को निगेटिव किरदार नहीं निभाने चाहिए.”

इस बात का रखा गया खास ख्याल

फिल्म की निर्माता पूजा भट्ट ने भी एक इंटरव्यू में बताया कि जिस्म के दौरान वो बिपाशा बसु के कंफर्ट का ध्यान रखती थीं. लेकिन उन्होंने जॉन अब्राहम के लिए ऐसा नहीं किया था. जो फिल्म से अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे. इसलिए उन्हें बिपाशा बसु से कम प्रिफरेंस मिलता था. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अमित सक्सेना ने किया था और इसे महेश भट्ट ने लिखा था. जिस्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और 13 करोड़ की इस फिल्म ने कमाए थे 50 करोड़.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com