विज्ञापन

बहू ऐश्वर्या के नाम पर अमिताभ ने गांववालों को दिखाया था ये सपना, अब तक नहीं कर पाए पूरा

अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हैं. बल्कि वो ऐसे और भी काम करते हैं कि फैन्स उनके गुणगान करने को मजबूर हो जाते हैं. इसी कड़ी में कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन ने एक गांव को वादा किया था.

बहू ऐश्वर्या के नाम पर अमिताभ ने गांववालों को दिखाया था ये सपना, अब तक नहीं कर पाए पूरा
ऐश्वर्या के नाम पर कॉलेज खोलना चाहते थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हैं. बल्कि वो ऐसे और भी काम करते हैं कि फैन्स उनके गुणगान करने को मजबूर हो जाते हैं. इसी कड़ी में कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन ने एक गांव को वादा किया था. ये वादा था गांव में गर्ल्स कॉलेज खोलने का. बात करीब 16 साल पुरानी है यानी कि साल साल 2008 की है. तब अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलाकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के दौलतपुर गांव में कॉलेज खोलने का वादा किया था. लेकिन फिर उनका वादा अधूरा ही रह गया और गांववालों ने खुद अपने लिए कॉलेज बनवाया.

ऐश्वर्या के नाम पर गांव

दौलतपुर गांव में बिग बी जो कॉलेज खोलने वाले थे उसे ऐश्वर्या बच्चन कन्या महाविद्यालय का नाम भी दिया गया था. ये उन छात्राओं के लिए था जो हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी कर चुकी थीं. कॉलेज के लिए बड़ी प्लानिंग हुई इसके बावजूद बिग बी का वादा अधूरा ही रह गया. असल में अमिताभ बच्चन ने इस कॉलेज के बनने का काम निष्ठा फाउंडेशन को सौंप दिया था. इस फाउंडेशन की कमान जया प्रदा के हाथ में थी. कॉलेज के लिए उत्सुक गांव वालों ने दस हजार वर्ग मीटर की जमीन भी अपनी तरफ से देने की पेशकश की थी. उसके बावजूद कॉलेज का काम अधूरा ही रह गया.

खुद बनाया कॉलेज

हालांकि जब बिग बी की तरफ से कॉलेज का काम नहीं हुआ तो गांव वालों ने खुद ही ये बीड़ा उठाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दौलतपुर में बड़े डिग्री कॉलेज की स्थापना हो चुकी है. खुद गांव वालों ने ही ये काम पूरा किया है. जिस जमीन पर बिग बी कॉलेज बनवाने वाले थे, उससे करीब 500 मीटर की दूर स्थित जमीन पर गांव वालों ने कॉलेज का निर्माण किया है. इसका क्रेडिट गांव के टीचर सत्यवान शुक्ला को दिया जाता है. उनके भाई और पिता ने ही कॉलेज के लिए दस हजार वर्ग मीटर की जमीन भी दान दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हिमेश रेशमिया के पिता का निधन, 87 साल की उम्र में ली आखिरी सांसें
बहू ऐश्वर्या के नाम पर अमिताभ ने गांववालों को दिखाया था ये सपना, अब तक नहीं कर पाए पूरा
दादी नीतू कपूर को देख चहक उठीं पोती राहा कपूर, कुछ यूं मम्मी आलिया की गोद में दिया रिएक्शन कि फैंस बोले- क्यूट
Next Article
दादी नीतू कपूर को देख चहक उठीं पोती राहा कपूर, कुछ यूं मम्मी आलिया की गोद में दिया रिएक्शन कि फैंस बोले- क्यूट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com