विज्ञापन

जब अमिताभ बच्चन ने झेले 55 मुकदमे, बिग बी पर हो गया था 90 करोड़ का कर्ज, काटने पड़े थे ऐसे दिन

बॉलीवुड के महानायक ने ऐसा बुरा दौर देखा है जब उनके ऊपर भारी कर्जा था और लेनदार उनके घर के आगे खड़े रहते थे. उस वक्त वो काफी शर्म महसूस करते थे.

जब अमिताभ बच्चन ने झेले 55 मुकदमे, बिग बी पर हो गया था 90 करोड़ का कर्ज, काटने पड़े थे ऐसे दिन
एक गलती और कर्ज और अदालत के फेर में फंस गए थे अमिताभ बच्चन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड वो मायानगरी है जो सबका इम्तिहान लेती है. यहां किस्मत और मेहनत दोनो ही साथ चलते हैं. यहां हार और जीत दोनों एक ही पहलू के हिस्से हैं. लेकिन जो हार और जीत दोनों का सम्मान करे, वही यहां टिक पाता है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हुआ, जब किस्मत उनकी परीक्षा ले रही थी. एक दौर था जब सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को बुरे दिन देखने पड़े थे. इस बुरे दौर में अमिताभ कर्ज में बुरी तरह फंस गए थे. उनके खिलाफ कई केस दर्ज हो गए और ये वो वक्त था जब उनको एक भी फिल्म नहीं मिल रही थी. लेकिन मुकद्दर के इस सिकंदर ने उस बुरे दौर को पार किया और फिर से सफलता की कहानी लिख डाली.

90 करोड़ का था कर्ज

अपने एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने खुद अपने बुरे दौर को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि उनके सबसे मुश्किल वक्त में उनके ऊपर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था, और हाथ में एक भी फिल्म नहीं थी. उन्हें लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया है. ये वो दौर था जब अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसीएल दिवालिया घोषित हो गई थी और उनके खिलाफ 55 केस दायर हुए थे. अमिताभ ने इस इंटरव्यू में कहा कि उनकी एबीसीएल के दिवालिया होने के बाद उनकी सभी प्रॉपर्टीज को भी जब्त किया जाने लगा था. लेनदार हर रोज घर के आगे खड़े रहते थे और ये सब देखना काफी शर्मनाक होता था.

यश चोपड़ा ने की थी मदद

एक्टर ने कहा कि ऐसा कई बार होता है जब एक के साथ कई चीजें हो जाती हैं. आप एक जगह गलत होते हो तो आस पास की सारी चीजें गलत हो जाती हैं. लोगों का आप पर विश्वास खत्म हो जाता है और वो फिर आपका चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते हैं. लोग आपके बारे में सब कुछ गलत सोचने लगते हैं. उन्होंने याद किया कि कैसे लोग उनकी पत्नी जया के खिलाफ बुरा बर्ताव करने लगे थे. ऐसे वक्त में यश चोपड़ा उनके सपोर्ट में आए और उन्हें फिल्म मोहब्बतें ऑफर की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उनके करियर को नया मोड़ मिला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com