विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2024

क्या फिल्मों में एक्सपोज करना जरूरी? 90s की एक्ट्रेसेस ने जब दिया था बोल्ड बयान, एक तो हैं सुपरस्टार

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती, रवीना टंडन, आयशा जुल्का ने 90 के दशक में फिल्मों में दिए जाने वाले बोल्ड सीन पर रिएक्शन दिया था.

क्या फिल्मों में एक्सपोज करना जरूरी? 90s की एक्ट्रेसेस ने जब दिया था बोल्ड बयान, एक तो हैं सुपरस्टार
दिव्या भारती ने बोल्ड सीन देने पर कही थी ये बात
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती, रवीना टंडन, आयशा जुल्का का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 1980 के दशक के अंत और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में स्किन शो की अवधारणा पर बात कर रही हैं. इसके साथ ही वह पूछ रही हैं कि क्या वह ऐसा कुछ करने के लिए सहमत होंगी? दीवाना', 'विश्वात्मा' और अन्य फिल्मों के लिए जाने जानी वाली दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने उस समय कहा था कि मैंने अपनी पहली फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया, जो सबसे बड़े बैनर की थी, और मुझे खुद को एक्सपोज नहीं करना पड़ा. हालांकि, वह भूमिका बहुत अच्छी थी, मेरे अनुसार यह एक बहुत अच्छा रोल था, मुझे खुद को एक्सपोज नहीं करना पड़ा, इसलिए भविष्य में इसके लिए कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

एक्ट्रेस रवीना टंडन रवीना ने कहा, "नहीं, शायद मैं समझौता नहीं करूंगी". एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने कहा कि जहां तक ​​एक्सपोजिंग की बात है, तो मैं ऐसा नहीं करूंगी. क्योंकि मुझे नहीं लगता कि खुद को ​​एक्सपोज करके किसी भी भूमिका को बेहतर बनाया जा सकता है. अगर भूमिका अच्छी है, तो वह अच्छी है. इसमें समझौता इस हद तक हो सकता है कि मैं उसे बेहतर से बेहतर तरीके से निभा सकूं.

पिछले 30 सालों में बॉलीवुड में बहुत बदलाव आया है, जबकि पहले जिसे एक्सपोज करना माना जाता था, वह अब काफी सामान्य हो गया है क्योंकि उद्योग आगे बढ़ा और वैश्विक संस्कृतियां फिल्म उद्योग में शामिल हो गई हैं. जबकि, हिंदी फिल्म उद्योग का कामकाज कॉर्पोरेट की पश्चिमी संस्कृति से काफी प्रभावित हुआ है, नैतिक स्तर पर काफी बदलाव आया है. एक्सपोज की अवधारणा अब नग्नता में बदल गई है.

हाल के वर्षों में, कुछ एक्टर्स ने अपनी भूमिकाओं को प्रामाणिक बनाने के लिए बोल्ड सीन देने का साहसिक निर्णय लिया. 2018 में रिलीज हुई स्ट्रीमिंग सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स' के कुछ दृश्यों में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर ली थी. इसे लेकर काफी शोर भी मचा था. जबकि रणबीर कपूर की एनिमल में तृप्ति डिमरी के सीन की खूब चर्चा देखने को मिली. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com