
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी ने सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. ‘नसीब' और ‘सत्ते पे सत्ता' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उनके दौर में दर्शकों का दिल जीता. इस जोड़ी ने न सिर्फ अपने पहले दौर में कमाल किया, बल्कि बाद में भी जब वे बड़े पर्दे पर लौटे, तो दर्शकों ने उन्हें उतना ही प्यार दिया. उनकी एक ऐसी फिल्म, जिसमें सलमान खान जैसे बड़े सितारे भी थे, ने भी खूब धूम मचाई. भले ही सलमान फिल्म में थे, लेकिन असली हीरो अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी ही रहे. उनकी जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बनाया और फिल्म सुपरहिट रही.
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर की 120 बहादुर का टीजर रिलीज, दिखेगी जंग, जज्बा और बलिदान की कहानी
बागबान: एक सुपरहिट फिल्म
ये फिल्म थी ‘बागबान', जो 2003 में रिलीज हुई थी. उस समय अमिताभ बच्चन 61 साल के थे और हेमा मालिनी 55 साल की थीं. फिल्म में दोनों ने एक बुजुर्ग दंपति की भूमिका निभाई थी. सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा थे, लेकिन अमिताभ और हेमा की शानदार केमिस्ट्री और दमदार अभिनय ने सबका ध्यान खींच लिया. 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ की कमाई की और सुपरहिट साबित हुई.
कहानी जो दिल को छू गई
‘बागबान' एक बुजुर्ग दंपति की कहानी है, जिसमें पिता रिटायर हो जाते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके बेटे अब उनका ख्याल रखेंगे. लेकिन बेटे, अच्छी कमाई के बावजूद, माता-पिता को साथ रखने से हिचकते हैं. एक बेटा पिता को और दूसरा मां को अपने साथ ले जाता है, जिससे माता-पिता को अलगाव का दर्द सहना पड़ता है. आखिरकार, वे अपने घर लौट आते हैं. उनका सहारा बनता है उनका सौतेला बेटा, जिसका किरदार सलमान खान ने निभाया, और उनकी पत्नी बनीं महिमा चौधरी. इस फिल्म ने परिवार और रिश्तों के अहम मुद्दे को उजागर किया और दर्शकों से खूब तारीफ बटोरी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं