विज्ञापन

Vrusshabha first look: एक बार फिर योद्धा-राजा के रोल में  दिल जीत रहे हैं मोहनलाल, बोले- तूफान जाग उठा है, आपकी आत्मा...

इस साल दो सफल फ़िल्में दे चुके अभिनेता मोहनलाल अब अपनी अगली फ़िल्म ‘वृषभ’ की तैयारी में जुटे हैं.  निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक जारी किया है, जो 16 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  

Vrusshabha first look: एक बार फिर योद्धा-राजा के रोल में  दिल जीत रहे हैं मोहनलाल, बोले- तूफान जाग उठा है, आपकी आत्मा...
Vrusshabha first look
नई दिल्ली:

इस साल दो सफल फ़िल्में दे चुके अभिनेता मोहनलाल अब अपनी अगली फ़िल्म ‘वृषभ' की तैयारी में जुटे हैं.  निर्माताओं ने फिल्म का पहला लुक जारी किया है, जो 16 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.  21 मई को अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर निर्माताओं ने फ़िल्म से मोहनलाल का पहला लुक जारी किया. एक्स पर पोस्टर शेयर करते हुए, अभिनेता ने लिखा, “यह एक ख़ास फ़िल्म है. इसे मैं अपने सभी फैंस को समर्पित करता हूं. इंतज़ार खत्म हुआ. तूफ़ान जाग उठा. गर्व के साथ मैं वृषभ का पहला लुक जारी करता हूं. - एक ऐसी कहानी जो आपकी आत्मा को जगा देगी.

पोस्टर में मोहनलाल ड्रैगन-स्केल पैटर्न के साथ सुनहरे-भूरे रंग का कवच पहने हुए और एक बड़ी तलवार पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके लुक में लंबे बाल, घनी दाढ़ी, सफेद तिलक और नाक की अंगूठी सहित पारंपरिक आभूषण शामिल हैं. पूरा लुक पौराणिक और काल के प्रभावों से प्रेरित है, जो एक बड़े-से-बड़े चरित्र की ओर इशारा करता है.पोस्टर को शेयर करते हुए, मोहनलाल ने आगे कहा, "मेरे जन्मदिन पर इसका अनावरण करना इसे और भी सार्थक बनाता है . आपका प्यार हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है." खास मौके पर अभिनेता ने अपनी जीवनी, 'मुखरगम' की रिलीज़ की तारीख का भी ऐलान किया. भानु प्रकाश द्वारा लिखित पुस्तक सिनेमा की दुनिया में मोहनलाल की 47 साल की यात्रा को दर्शाती है.

इस बीच, अभिनेता ने 2025 में ‘एल2: एम्पुरान' और ‘थुडारम' में शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ही फ़िल्में आलोचनात्मक और व्यावसायिक रूप से सफल साबित हुई हैं.  

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोहनलाल ने सत्यन एंथिकाड की ‘हृदयपूर्वम' की शूटिंग पूरी कर ली है. फ़िल्म में मालविका मोहनन, संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप, सिद्दीकी, सबिता आनंद, बाबूराज, निशान और लालू एलेक्स भी सहायक भूमिकाओं में हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com