विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2023

वीरेंद्र सहवाग ने बाहुबली ट्विस्ट के साथ उड़ाया आदिपुरुष का मजाक, फैन्स बोले - छा गए आप

अब तक आदिपुरुष की काफी ट्रोलिंग हो चुकी है. इतने नेगेटिव कमेंट्स आ चुके हैं कि जनता भी बोर हो गई है लेकिन सहवाग का ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद आया.

वीरेंद्र सहवाग ने बाहुबली ट्विस्ट के साथ उड़ाया आदिपुरुष का मजाक, फैन्स बोले - छा गए आप
नई दिल्ली:

ओम राउत की आदिपुरुष  रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में है. फिल्म मेकर्स को तो इससे काफी उम्मीदें थीं कि खूब तारीफें मिलने वाली हैं लेकिन इससे उलट आज रिलीज के 9 दिन बाद भी फिल्म ट्रोल ही हो रही है. डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, टीवी एक्टर्स और आम जनता के बाद क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग मैदान में उतरे और ऐसा छक्का मारा कि उनके कमेंट के आगे अब तक की सारी ट्रोलिंग फीकी पड़ गई. सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, आदिपुरुष देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? सहवाग का ये ट्वीट इस कदर वायरल हुआ कि पूछिए मत. इसे अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सहवाग के ट्विस्ट की तारीफ किए नहीं थक रहे.

क्या बोले सोशल मीडिया वाले?

जनता को सहवाग का बाहुबली ट्विस्ट काफी पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, बात तो सही है वीरू पाजी. एक ने लिखा, वीरू पाजी इधर भी छक्के मार रहे हो...सही किया था कटप्पा ने. एक यूजर ने लिखा, कटप्पा ने भविष्य देख लिया था कि बाहुबली आगे जाकर आदिपुरुष जैसी वाहियात फिल्म करेगा इसलिए उसने मारा था. एक ने लिखा, मुझे लगता है कि कटप्पा को बाहुबली से पहले आदिपुरुष के डायरेक्टर और राइटर को मारना चाहिए था. तब शायद हमारा बाहुबली बच जाता. एक यूजर ने सहवाग के ट्वीट पर ही सवाल कर दिया. उसने लिखा, आपने इसे एक इंस्टा रील से कॉपी किया और ऐसे समझ रहे जैसे खुद कोई बढ़िया जोक मारा है.

तमाम ट्रोलिंग के बीच अगर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 126 करोड़ रुपए की कलेक्शन कर ली है. रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और अब लग रहा है कि फिल्म करीब 135 से 140 करोड़ की कमाई पर सिमट जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: