
तमिल फिल्म 'तंगा मगन' के सीन में अरविदं और एमी जैक्सन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह हैं एक्टिव
रजनीकांत के साथ '2.0' में आएंगी नजर
विक्रम के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म
Priya Prakash को 'इशारों' में टक्कर देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें क्या हुआ इस शख्स का हाल
Viral Video: फैन पर मेहरबान हुईं आलिया भट्ट, इस तरह पूरी कर डाली उसकी तमन्ना
इंस्टाग्राम पर इस सीन को लेकर दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं और लिख रहे हैंः "सुपर सीन वूम पावर." एमी जैक्सन के इस धांसू अंदाज की जमकर तारीफ हो रहा है. हालांकि ये फिल्म का सीन है लेकिन इसे वूमनपावर से जोड़कर देखा जा रहा है. "तंगा मगन' में धनुष और सैमंथा रुथ प्रभु लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी धुनष की है जिसमें वे एमी इश्क करते हैं लेकिन बाद में धनुष की शादी सैमंथा रुथ प्रभु से हो जाती है.
बीच सड़क पर अचानक नाचने लगी यह टीवी एक्ट्रेस, 6 लाख बार देखा गया Video
हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी थी. वैसे भी एमी जैक्सन में इसमें अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. एमी जैक्सन साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह एक बड़ा नाम हैं और वे अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में भी नजर आ चुकी हैं. एमी रजनीकांत के साथ '2.0' में भी लीड रोल में हैं. हालांकि एमी का बॉलीवुड डेब्यू बहुत सक्सेसफुल नहीं रहा है लेकिन साउथ में वे विक्रम, धनुष और विजय जैसे सितारों के साथ नजर आ चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं