विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

पति ने गुस्से में पत्नी पर उठाया हाथ तो मिला ऐसा करारा जवाब, होश हो गए फाख्ता; देखें Video

सोशल मीडिया पर कई बार बहुत ही दिलचस्प वीडियो शेयर होते हैं. कभी ये असल जिंदगी से होते हैं तो कई बार ये फिल्मों के सीन होते हैं. 2015 की तमिल फिल्म का एक ऐसा ही सीन खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एमी का जबरदस्त अंदाज दिख रहा है.

पति ने गुस्से में पत्नी पर उठाया हाथ तो मिला ऐसा करारा जवाब, होश हो गए फाख्ता; देखें Video
तमिल फिल्म 'तंगा मगन' के सीन में अरविदं और एमी जैक्सन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह हैं एक्टिव
रजनीकांत के साथ '2.0' में आएंगी नजर
विक्रम के साथ भी कर चुकी हैं फिल्म
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार बहुत ही दिलचस्प वीडियो शेयर होते हैं. कभी ये असल जिंदगी से होते हैं तो कई बार ये फिल्मों के सीन होते हैं. तमिल फिल्म का एक ऐसा ही सीन खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस एमी जैक्सन और साउथ के एक्टर अदित अरुण नजर आ रहे हैं. ये सीन तमिल फिल्म 'तंगा मगन' का है. इस सीन में अरविंद घर में गुस्से में आते हैं और एमी जैक्सन के घुमाकर तमाचा रसीद कर देते हैं. लेकिन उस समय वे भौंचक्के रह जाते हैं जब एमी जैक्सन घुमाकर उनके झापड़ रसीद करती है. अरविंद के होश फाख्ता हो जाते हैं, ये सीन वाकई काफी दिलचस्प है. 2015 की इस फिल्म का ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

Priya Prakash को 'इशारों' में टक्कर देना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, देखें क्या हुआ इस शख्स का हाल
 
 

A post shared by @paayum__puli on


Viral Video: फैन पर मेहरबान हुईं आलिया भट्ट, इस तरह पूरी कर डाली उसकी तमन्ना

इंस्टाग्राम पर इस सीन को लेकर दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं और लिख रहे हैंः "सुपर सीन वूम पावर." एमी जैक्सन के इस धांसू अंदाज की जमकर तारीफ हो रहा है. हालांकि ये फिल्म का सीन है लेकिन इसे वूमनपावर से जोड़कर देखा जा रहा है. "तंगा मगन' में धनुष और सैमंथा रुथ प्रभु लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी धुनष की है जिसमें वे एमी इश्क करते हैं लेकिन बाद में धनुष की शादी सैमंथा रुथ प्रभु से हो जाती है. 

बीच सड़क पर अचानक नाचने लगी यह टीवी एक्ट्रेस, 6 लाख बार देखा गया Video

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं कर सकी थी. वैसे भी एमी जैक्सन में इसमें अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. एमी जैक्सन साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह एक बड़ा नाम हैं और वे अक्षय कुमार के साथ 'सिंह इज ब्लिंग' में भी नजर आ चुकी हैं. एमी रजनीकांत के साथ '2.0' में भी लीड रोल में हैं. हालांकि एमी का बॉलीवुड डेब्यू बहुत सक्सेसफुल नहीं रहा है लेकिन साउथ में वे विक्रम, धनुष और विजय जैसे सितारों के साथ नजर आ चुकी हैं. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: