विज्ञापन

महिला को कुछ मिनट का फेम... कास्टिंग काउच के आरोपों पर जवान एक्टर विजय सेतुपति का आया रिएक्शन

Vijay Sethupathi On Casting Couch Allegations : नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर विजय सेतुपति को शाहरुख खान की जवान में विलेन के रोल के लिए काफी पसंद किया गया था.  

महिला को कुछ मिनट का फेम... कास्टिंग काउच के आरोपों पर जवान एक्टर विजय सेतुपति का आया रिएक्शन
विजय सेतुपति ने कास्टिंग काउच के दावों पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

तमिल एक्टर विजय सेतुपति ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर द्वारा उन पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने डेक्कन क्रोनिकल को दिए इंटरव्यू में इन आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि यह आरोप उनकी इमेज को बिगाड़ने के लिए लगाए गए हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कुछ दिन पहले एक एक्स यूजर ने दावा किया था कि कुछ दिन पहले सामने आए इन दावों में कहा गया था कि विजय सेतुपति ने "कारवां एहसान" के लिए एक युवती का शोषण किया था. हालांकि ये पोस्ट शेयर होने के कुछ ही घंटों के भीतर हटा दिया गया था. 

विजय सेतुपति ने इस मामले पर कहा, "जो भी मुझे थोड़ा भी जानता है, वह इस पर हंसेगा. मैं खुद को भी जानता हूं. इस तरह के गंदे आरोप मुझे परेशान नहीं कर सकते. मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूँ, 'छोड़ो इसे. यह औरत ज़ाहिर तौर पर ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कर रही है. उसके पास कुछ पलों की शोहरत है, उसे इसका आनंद लेने दो.'"

Latest and Breaking News on NDTV

आगे एक्टर ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम कम्पलेंट यूजर के खिलाफ कर दी है. उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, "मैंने सात सालों तक हर तरह की कानाफूसी का सामना किया है. इस तरह के निशानेबाज़ी ने अब तक मुझ पर कोई असर नहीं डाला है. और न ही कभी पड़ेगा. मेरी नई फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. शायद कुछ जलने वाले सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके वे मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं. यह ऐसे नहीं चलता. आज के जमाने में कोई भी किसी के बारे में कुछ भी कह सकता है. कोई फ़िल्टर नहीं है. आपको बस सोशल मीडिया पर एक अकाउंट चाहिए, और आप बिना किसी डर के जो चाहें लिख सकते हैं."

बता दें, रम्या मोहन नाम की एक एक्स यूजर ने  दावा किया था कि विजय ने उनकी एक परिचित लड़की का यौन शोषण किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "विजय सेतुपति ने 'कारवां फ़ेवर' के लिए 2 लाख रुपये और 'ड्राइव' के लिए 50 हज़ार रुपये की पेशकश की है और सोशल मीडिया पर एक संत की तरह व्यवहार करता है. यह बेहद अजीब है कि कुछ असंवेदनशील मूर्ख सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय, सोर्स पर सवाल उठाने या पीड़िता को ही दोषी ठहराने पर ज़्यादा ध्यान देते हैं. जब परिवार ने उसकी डायरी और फ़ोन चैट देखीं, तो यह सच्चाई उनके लिए तूफ़ान की तरह टूट पड़ी. यह सिर्फ़ एक कहानी नहीं थी. यह उसकी ज़िंदगी थी, उसका दर्द था. "

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com