
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की 'गुलाबो सिताबो' को लेकर खबर आई थी कि इस फिल्म का प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा. लेकिन अब विद्या बालन की फिल्म को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है. विद्या बालन (Vidya Balan) की 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज किया जा रहा है. विद्या बालन (Vidya Balan) ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है. यानी की बॉलीवुड अब अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने को कमर कस चुका है.
विद्या बालन (Vidya Balan) ने 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)' को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'इस बात की जानकारी देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि 'शकुंतला देवी' जल्द ही आपको अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखने को मिलेगी. इसका अपने परिजनों के साथ लुत्फ उठाएं. मुझे यह बताते हुए रोमांच महसूस हो रहा है कि इस अप्रत्याशित समय में भी हम आपका मनोरंजन कर रहे हैं. '
बता दें कि विद्या बालन (Vidya Balan) की 'शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)' मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है, जिन्हें प्यार से "ह्यूमन कंप्यूटर" के नाम से जाना जाता है, जो सेकंड के भीतर अविश्वसनीय रूप से जटिल गणना करने की अपनी सहज क्षमता के लिए प्रसिद्ध है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी हैं, जो शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. साथ ही फिल्म में अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता निर्णायक भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म अनु मेनन लिखित और निर्देशित है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं