बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विक्की कौशल अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर वे आए दिनों एक्टिव रहते है. बीते दिनों उनका कैटरीना के साथ फोटो फैंस को काफी पसंद आया था. वहीं अब विक्की ने एक नन्ही बच्ची के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो फैंस का दिल जीत रही हैं. बता दें कि ये तस्वीरें किसी और की नहीं बल्की उनकी भतीजी की हैं.
विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों में उनके साथ एक नन्ही बच्ची मीशा नजर आ रही है. पहली तस्वीर में विक्की उन्हें हग करते नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में वे मीशा को हवा में आसमान की ओर झुलाते नजर आ रहे हैं तो तीसरी तस्वीर में वे पक्षी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं. फैंस को विक्की की तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.
विक्की की इस पोस्ट पर फैंस के जमकर कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं एक फैन ने लिखा भइया भाभी अब तो आप भी गुड न्यूज देदो तो दूसरे फैन ने कहा क्या बात है विक्की आप एक अच्छे पापा बनोगे. काम की बात करें तो विक्की कौशल इन दिनों बड़े प्रोजेक्ट में बिजी हैं वे अब अपनी अगली फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं