लंबे इंतजार के बाद वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है. एटली इससे पहले फिल्म जवान का निर्देशन कर चुके हैं.बेबी जॉन में सलमान खान ने कैमियो रोल भी किया है. हालांकि इस फिल्म को उम्मीद से कम एडवांस बुकिंग मिली. यही वजह रही कि वरुण धवन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 11 करोड़ रुपये की कमाई की. अब अगले ही दिन बेबी जॉन का सिनेमाघरों में और भी ज्यादा बुरा हाल हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि वरुण धवन की इस फिल्म के दूसरे दिन 90 फीसदी मॉर्निंग कैंसिल हो गए हैं. इस बात का दावा खुद के फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले एक्टर केआरके ने किया है. केआरके सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म बेबी जॉन को लेकर लिखा, 'आज (गुरुवार) कोई ऑडियंस ना होने की वजह से बेबी जॉन के 90 फीसदी शोज कैंसिल हो गए हैं.' इसके बाद केआरके ने वरुण धवन पर कटाक्ष किया है.
Today, 90% morning shows of #BabyDhawan are canceled coz of no audience. It's proof that @Varun_dvn is the biggest superstar of Bollywood. Congratulations bro! Hope you will retire soon to become a director like your father.
— KRK (@kamaalrkhan) December 26, 2024
इससे पहले बेबी जॉन के रिलीज होने के बाद केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. यह दोनों तस्वीरें एक खाली सिनेमा मल्टीप्लेक्स की हैं. इन तस्वीरों के साथ केआरके ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह इस सिनेमा हॉल में बिल्कुल अकेले बेबी जॉन देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर केआरके का यह पोस्ट वायरल हुआ था. आपको बता दें कि बेबी जॉन तलपती विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. दिलचस्प यह है कि इस जोखिम को उठाया है एटली ने. वही एटली जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाई थी और उनकी तकदीर चमका दी थी.बेबी जॉन और थेरी को लेकर एक अहम बात यह भी है कि थेरी वो फिल्म है जो हिंदी डब में खूब देखी गई है. इसके हिंदी संस्करण को यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं