Neha Kakkar Video: नेहा कक्कड़ का वीडियो हुआ वायरलनई दिल्ली : यह भी पढ़ेंवही घुंघराले बाल और वही गालों पर क्यूट डिंपल...ये लड़की पूरी की पूरी है नेहा कक्कड़ की हमशक्ल, आप भी कहंगे- असली वाली कौन हैखतरे में है नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी ! फैन्स ने क्यों कही ऐसी बात ?नेहा कक्कड़ ने इस खास तरीके से सेलीब्रेट किया अपना 35वां बर्थडे, खाना देख आपके मुंह में भी आ जाएगा पानीबॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल में नेहा, सिंगर फाल्गुनी पाठक के आइकॉनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई' के रीमेक को लेकर चर्चा में थीं. वहीं रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' के सेट पर बार-बार इमोशनल होने पर भी नेहा चर्चा में आ जाती है. अब लेटेस्ट वीडियो के सामने आने से नेहा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वीडियो में जहां एक ओर नेहा की दरियादिली दिख रही है तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ अपनी गाड़ी से निकल कर एक दिव्यांग को कुछ पैसे देकर उनकी मदद करती हैं. हालांकि इस दौरान नेहा के एटीट्यूड को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, नेहा काफी दूर से उस शख्स को पैसे पकड़ाती हैं, इसके बाद गाड़ी में बैठ जाती हैं.इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने नेहा को जमकर ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा, जीरो टैलेंट वाली एक और ड्रामा क्वीन. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, वह ऐसा व्यवहार कर रही है जैसे वह अनटचेबल है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, दो-चार कदम बढ़ा देतीं तो क्या चप्पल टूट जाती मैडम की. बता दें कि नेहा कक्कड़ ने हाल ही में 24 अक्तूबर को शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. इस मौके पर ली गई पति रोहनप्रीत के साथ उनकी कई रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक है.Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताजListen to the latest songs, only on JioSaavn.com Neha KakkarNeha Kakkar get trolledनेहा कक्कड़Neha Kakkar VideoNeha Kakkar Viral VIdeoटिप्पणियांमां-भाई फेमस एक्टर्स, पिता क्रिकेटर, लेकिन तस्वीर में दिख रही ये बच्ची नहीं चला पाई बॉलीवुड में सिक्का, पहचाना क्या?मां-भाई फेमस एक्टर्स, पिता क्रिकेटर, लेकिन तस्वीर में दिख रही ये बच्ची नहीं चला पाई बॉलीवुड में सिक्का, पहचाना क्या?अन्य खबरेंCavity Home Remedies: दांतों में लंबे समय से लगे कीड़ों से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू उपाय...Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने 39 उम्मीवारों के नाम किए फाइनल, गहलोत के खिलाफ मैदान में उतर सकते हैं ये दिग्गजएक चम्मच हल्दी में मिलाकर लगा लें ये चीज, सफेद बाल जड़ से हो जाएंगे काले, कभी नहीं लगाना पड़ेगा कलर"कांग्रेस में बहुत सम्मान मिला था..." :BJP नेता बीरेंद्र सिंह ने बताया हरियाणा में JJP से क्या है दिक्कत'दांत बोलेंगे मुझे सुनार के पास बेच दो, मोतियों जैसे चमकने लगेंगे दांत, बस सोने से पहले करना है ये काम'