उर्वशी रौतेला Covid 19 टेस्ट कराते समय कुछ यूं घबराईं, हंसने लगा स्वास्थ्यकर्मी- देखें Video

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कोविड 19 टेस्ट करवाते हुए नजर आ रही हैं.

उर्वशी रौतेला Covid 19 टेस्ट कराते समय कुछ यूं घबराईं, हंसने लगा स्वास्थ्यकर्मी- देखें Video

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का कोरोना टेस्ट का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वीडियो
  • कोरोना टेस्ट करवाती आईं नजर
  • वायरल हो रहा है उर्वशी का वीडियो
नई दिल्ली:

कोविड 19 (Covid 19) महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया में है और लगातार लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं. बॉलीवुड के सितारों ने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है और वह पूरी एहतियात भी बरत रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कोविड 19 टेस्ट करवाते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक स्वास्थ्यकर्मी उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) के नाक से स्वैब ले रहा है, लेकिन एक्ट्रेस इसे लेकर थोड़ा घबराती हुई नजर आ रही हैं.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'आराम से उर्वशी, सबसे पहले सुरक्षा और सबसे पहले हंसी भी. मेरी तरफ देखकर मेरा हेल्थकेयर प्रोवाइडर भी हंस रहा है.' उर्वशी रौतेला ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेस्टिंग को अहम बताया है. उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को 4 फीसदी से कम 3.73 फीसदी रही. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 3188 केस सामने आए. इसके साथ कुल आंकड़ा 5,97,112 हो गया. इन 24 घंटों में 3307 मरीज ठीक हुए. स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 5,65,039 हो गया. इन 24 घंटों में 75,409 टेस्ट हुए. इन 24 घंटे में 57 मरीजों की मौत हुई.