बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटो और वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के गाने 'चिकनी चमेली (Chikni Chameli Song)' पर धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं, वीडियो में एक्ट्रेस के जबरदस्त डांस मूव्स सबको दीवाना बना रहे हैं. उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो में गोल्डन कलर का आउटफिट पहना हुआ है, जो उन पर काफी फब रहा है.
वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बैली डांसिंग के साथ-साथ मुश्किल मूव्स कर रही हैं. एक्ट्रेस के वीडियो को 'बॉली 6' ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. एक्ट्रेस के वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना 'ब्लैक रोज' रिलीज हुआ है. यह गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की पहली तेलुगू फिल्म 'ब्लैक रोज' (Black Rose) जल्द ही रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में एक्ट्रेस 'पॉप स्टार डिवा' के लुक में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को लेकर उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) काफी एक्साइटिड हैं. बता दें, उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई थीं. उर्वशी रौतेला ने 'हेट स्टोरी 4' से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं