विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2019

Uri Box Office Collection: जारी है उरी का जलवा, 7वें हफ्ते तक फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' देश भक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्म ने कमाई के मामले सबको पीछे छोड़ दिया. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए अभी तक लोग सिनेमा घरों तक पहुंच रहे हैं.

Uri Box Office Collection: जारी है उरी का जलवा, 7वें हफ्ते तक फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़
Uri Box Office Collection: 7वें हफ्ते भी फिल्म की कमाई जारी
नई दिल्ली:

'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)' देश भक्ति के जज्बे से लबरेज फिल्म ने कमाई के मामले सबको पीछे छोड़ दिया. 11 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म को देखने के लिए अभी तक लोग सिनेमा घरों तक पहुंच रहे हैं. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 7वें हफ्ते भी फिल्म (Uri: The Surgical Strike) बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. तरण आदर्श के मुताबिक 7वें हफ्ते उरी ने 6 करोड़ 67 लाख रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म ने पहले हफ्ते 71.26 करोड़, दूसरे हफ्ते 62.77 करोड़, तीसरे हफ्ते 37.02 करोड़, चौथे हफ्ते 29.34 करोड़, पांचवें हफ्ते 18.74 करोड़ और छठे हफ्ते 11.56 करोड़ रुपये कमाए. पिछले हफ्तों के लिहाज से यह हफ्ता खास नहीं रहा. लेकिन कम बजट की फिल्मों (Low Budget Films) का 7 हफ्तों तक टिके रहना और कमाई करते रहना भी अपने आप में एक मील का पत्थर है. फिल्म (Uri: The Surgical Strike) ने अब तक कुल 237.36 करोड़ की कमाई कर ली है. आपको बता दें कि यह कमाई सिर्फ हिंदुस्तान में किए बिजनेस की है.

अभिनन्दन की वापसी पर शाहरुख ने जताई खुशी, कहा- आपकी बहादुरी हमें मजबूत बनाती है

तरण आदर्श ने उरी की कमाई के सफरन के बारे में भी बताया. आदर्श के मुताबिक पहले पांच दिन में फिल्म (Uri: The Surgical Strike) ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया. 8वें दिन फिल्म 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी थी. 10वें दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई तो वहीं 13वें दिन फिल्म 125 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट की लिस्ट में शुमार हो गई. इसके बाद 17वें दिन फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई पूरी की. 23 दिन तक फिल्म की रफ्तार बनी रही और फिल्म ने 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 28वें दिन 200 और 38वें दिन फिल्म 225 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी थी.

अभिनंदन की भारत वापसी पर स्वरा भास्कर का ट्वीट, लिखा- भारत ने पाकिस्तान को सही संदेश दिया...

और इस तरह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म (Uri: The Surgical Strike), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई. यामी गौतम (Yami Gautam) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की यह फिल्म 25 करोड़ में बनी है. फिल्म को 800 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज किया गया था. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था. फिल्म की कमाई का सिलसिला अब भी जारी है.देखें फिल्म का ट्रेलर. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com