विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

राम मंदिर के लिए उर्फी जावेद ने किया यज्ञ, Video देख लोग यूं कर रहे हैं तारीफ

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: बॉलीवुड के सितारे भी राम मंदिर के उद्घाटन को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बीच अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घर पर यज्ञ किया है.

राम मंदिर के लिए उर्फी जावेद ने किया यज्ञ, Video देख लोग यूं कर रहे हैं तारीफ
राम मंदिर के लिए उर्फी जावेद ने किया यज्ञ
नई दिल्ली:

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्राण प्रतिष्ठा की पूजा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दुनियाभर के लोगों में खुशी का माहौल है. बॉलीवुड के सितारे भी राम मंदिर के उद्घाटन को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस बीच अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घर पर यज्ञ किया है.

यज्ञ करते हुए उर्फी जावेद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. वीडियो में उर्फी जावेद ब्लू साड़ी में बैठी यज्ञ करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई दी है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, जश्न मना रहे सभी लोगों को बधाई!

आपको बता दें कि रामलला की प्रतिमा को देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पहुंचे. उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हुआ. पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंचे, तो श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई सेलेब्स पहुंचें. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत सहित अन्य सितारों के वीडियो सामने आया, जिसे वह सभी राम के रंग में नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, रोहित शेट्टी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com