शादी का सीजन शुरू हो चुका है और अब डीजे पर गाने बजने शुरू हो चुके हैं किसी पर पुष्पा का खुमार है तो किसी पर माधुरी के गाने का, लेकिन एक गाना ऐसा है जो आज से 100 साल बाद भी ट्रेंडिग लिस्ट में रहेगा वो गाना है. ये गाना है श्री देवी की फिल्म नगीना का है. इस फिल्म का गाना 'मैं तेरी दुश्मन दुश्मन तू मेरा' आज तक ट्रेंडिंग लिस्ट में रहता है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो गांव के चाचा ताऊ का है. जहां दोनों ही गांव में बीन बजा कर डांस करते नजर आ रहे हैं.
गांव के ये चाचा ताऊ का अंदाज आपका दिल जीत लेगा. इस वीडियो में एक शख्स बीन बजाता नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ एक शख्स जमीन पर लेट-लेट कर डांस करता दिखाई दे रहा है. दोनों श्री देवी के नागिन गाने पर जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों का ये स्टाइल लोगों को हैरान कर रहा है. इतना ही नहीं दोनों को देखने के लिए गांव में भीड़ भी जमा हो गई है.
बता दें की इस वीडियो को मिलियन बार देखा जा चुका है इस वीडियो पर लोग भी कमेंट करते थक नहीं रहे हैं एक यूजर ने लिखा क्या ताऊ क्या हो गया इतना गजब डांस, तो दूसरे यूजर ने लिखा कहां छिपा रखा था आपने ये टैलेंट. तो वहीं एक यूजर ने लिखा लगता है नागमणि लेकर ही मानेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं