दिग्गज सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह एक फीमेल फैन को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना भी कर पड़ रहा है. लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सिंगर उदित नारायण ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, फैंस इतने दीवाने होते हैं ना. हम लोग ऐसे नहीं हैं. हम शरीफ लोग हैं. कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपने प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है. अब इस चीज को.
आगे वह कहते हैं, भीड़ में बहुत सारे लोग होते हैं और बॉडीगार्ड्स भी होते हैं. लेकिन फैंस सोचते हैं कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है. तो कुछ हाथ आगे बढाते हैं तो कुछ हाथ पर किस करते हैं. ये सब दीवानगी होती है. उसपे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर अपनी परफॉर्मेंस के बीच सेल्फी लेने आई एक महिला फैन को होठों पर जबरदस्ती Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप वायरल होने पर एक यूजर ने लिखा, “AI खतरनाक होता जा रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर AI जनरेट नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी पूरी विरासत ही नष्ट कर दी...हालांकि इसका पुराना मामला भी है,” तीसरे ने कहा कि यह शर्मनाक और घिनौना है. वहीं अन्य ने कहा, "उनके जैसे कद के गायक को सार्वजनिक रूप से अपने कामों के प्रति बहुत सचेत रहना चाहिए."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं