
लड्डू का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. फिर वो आम हो खास लड्डू हर किसी की पहली पसंद होते हैं. ऐसे में हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए लड्डू से दूरी बर्दाश्त कर पाना बेहद मुश्किल होता है. अब एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल खन्ना को ही ले लीजिए. सामने रखे लजीज बेसन के लड्डूओं को देखकर ट्विंकल खन्ना का मन भी ललचा रहा है. ऐसे में खुद को लड्डू की मिठास से दूर रखने के लिए ट्विंकल खन्ना ने जो किया वो मजेदार भी है और लड्डू से खुद को दूर रखने के लिए कारगर भी. तो चलिए देखते हैं सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे ट्विंकल खन्ना के इस वीडियो में क्या खास है.
लड्डू से दूर रहने के लिए ट्विंकल ने अपनाया ये मज़ेदार रास्ता
इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्विंकल खन्ना का एक मजेदार वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना आंखें बंद किए हुए पूरी मसरूफियत के साथ गाना गाते हुए नजर आ रही हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ट्विंकल खन्ना ने 'मेरा दिल भी कितना पागल है' गाते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया है. ये गाना ट्विंकल अक्षय कुमार के लिए नहीं बल्कि सामने प्लेट पर रखे लड्डुओं के लिए गए रही हैं. चौंक गए न, दरअसल हाथ में ब्लैक टी का मग लिए ट्विंकल लड्डू की तरफ देखकर गा रही हैं कि 'सामने जब तुम आते हो कुछ भी खाने से डरता है' इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में जो ट्विंकल खन्ना ने लिखा है वो तो वीडियो से भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग है.
ट्विंकल खन्ना ने फैंस से पूछा यह सवाल
ट्विंकल खन्ना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप में से कितने लोग गाना पसंद करते हैं, जबकि आप जानते हैं कि आप भयानक हैं?" उन्होंने लिखा कि, 'जब भी मुझे लड्डू खाने का मन करता है या कोई लड्डू ऑफर करता है तो मैं खुद के मुंह को बिजी रखने के लिए गाना गाना शुरू कर देती हूं, जबकि मैं अच्छे से जानती हूं कि मैं सिंगिंग मैं टेरिबल हूं'. इसके अलावा उन्होंने फैंस से अगले गाने की रिक्वेस्ट पूछी है जो वो फैंस के लिए गाएंगी जरूर, लेकिन बिना सुर और ताल के. ट्विंकल की इस पोस्ट पर फैंस के इंटरेस्टिंग कमेंट देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि 'आपका गाना सुनकर मुंह मीठा हो गया, वो भी जीरो कैलोरी के साथ'.इसके अलावा दूसरे फैन ने लिखा 'गाना मत गा पगली प्यार हो जाएगा'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं