पढ़ें: दीपिका और भंसाली का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ का इनाम : बीजेपी नेता
अमु की घोषणा पर चुटकी लेते हुए ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, "देश ये जानना चाहता है कि इन 10 करोड़ रुपए पर भी जीएसटी लगा है क्या." ट्विंकल के इस ट्वीट को साढ़े तीन हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया और यूजर्स ने इसका खूब मजाक बनाया.The nation wants to know-Is this 10 cr beheading fee inclusive of GST? https://t.co/sSlKJKmlYt
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) November 19, 2017
More importantly, will the winner have to pay 30% to the government like they do after winning at KBC?
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) November 19, 2017
And the slab would be 28% as that will be luxurious thing
— #Elite Blocked Baba (@sunny_congress) November 19, 2017
no GST on nationalist statement
— Chacha ji (@Shanky_Indian) November 19, 2017
GOV give subsidy too
If you considered it as SIN then Sin GST tax will be 28% + 15% cess or if it is done by professional then 18% GST. In addition to they will deduct 30% as TDS in Income Tax. ;) Is that the reason they increase fees from 5cr to 10cr? #Lol
— CA Chirag Chauhan (@CAChirag) November 19, 2017
'पद्मावती' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारी विवाद के बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने की घोषणा की. इसके बाद कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. भंसाली के समर्थन में ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया, "मैं आशा करती हूं कि 'पद्मावती' सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो, यही ऐसे लोगों के लिए मुंह तोड़ जवाब होगा जो तरह की धमकियां दे रहे हैं."And will he pay in cash?? If yes, gov must check what is the source of so many cash?? Ohhh wait he is frm gov ruling party..
— SHASHANK BARANWAL (@followshashank1) November 19, 2017
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने ‘पद्मावती’ पर सुनवाई से किया इनकार, सेंसर बोर्ड के पाले में डाली गेंद
फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण के अलावा शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम रोल निभा रहे हैं. शाहिद ने फिल्म में महारावल रतन सिंह का किरदार निभाया है वहीं, रणवीर सिंह सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में हैं.
बता दें, निर्माताओं द्वारा 'पद्मावती' की रिलीज स्थगित किए जाने के बाद सोमवार को तीन मुख्यमंत्री इस विवाद में कूद पड़े. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राजपूत समुदाय की आपत्तियों का समर्थन किया. राजपूत समुदाय संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ किए जाने का विरोध कर रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस विवाद को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को धवस्त करने की एक 'सोची समझी योजना' बताया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं