विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2019

अक्षय कुमार ने टशनबाजी में खुद को लगाई आग, गुस्साई ट्विंकल बोलीं- घर आओ...तुम्हारी जान ले लूंगी...देखें Video

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को गुस्सा आ गया और उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को झाड़ पिलाते हुए एक ट्वीट कर डाला. ट्विंकल खन्ना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

अक्षय कुमार ने टशनबाजी में खुद को लगाई आग, गुस्साई ट्विंकल बोलीं- घर आओ...तुम्हारी जान ले लूंगी...देखें Video
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के स्टंट पर फूटा ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का गुस्सा
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हमेशा ही कुछ नया अनोखा करने के लिए पहचाने जाते हैं, और हाल ही में एक वेब सीरीज लॉन्च के दौरान 'केसरी (Kesari)' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने खुद को आग ही लगा ली. जब अक्षय कुमार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो उनकी बीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को गुस्सा आ गया और उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को झाड़ पिलाते हुए एक ट्वीट कर डाला. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का गुस्सा साफ देखा जा सकता है.

Bhojpuri Cinema: आम्रपाली दुबे कर बैठीं जिद, बोलीं- हमका चऊमीन मंगाइ दो ऐ सैंया...देखें Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amazon Prime Video India (@primevideoin) on

Total Dhamaal Box Office Collection Day 12: अजय, माधुरी, अनिल का 'टोटल धमाल' कायम, अब तक कमा डाले इतने करोड़

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने का ऐलान किया. इस तरह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के जरिये अक्षय कुमार डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं और इस सीरीज को 'द ऐंड (The End)' नाम दिया गया है. अक्षय कुमार ने सीरीज को लॉन्च मौको को सनसनीखेज बनाने के लिए खुद को आग लगा ली और मंच पर रैंप वॉक करने लगे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इन तस्वीरों के साथ ट्वीट कियाः प्राइम वीडियो की द ऐंड से जुड गया हूं और सही में आग लगाने की तैयारी है. विश्वास करें, यह सिर्फ एक शुरुआत है.

 

 

Janhvi Kapoor Birthday: जाह्नवी कपूर की 20 तस्वीरें, मां श्रीदेवी संग कुछ ऐसी थी खास बॉन्डिंग

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस ट्वीट को देखते ही उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ट्विटर पर बिफर पड़ीं और तुरंत ट्वीट कियाः क्या बकवास है! मैंने पाया कि तुमने कैसे खुद को आग लगाने का फैसला किया! घर आओ और अगर तुम बच गए तो मैं तुम्हारी जान ले लूंगी. ओह भगवान. इस तरह ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार पर अपना गुस्सा निकाला, अब घर जाकर अक्की के साथ क्या हुआ होगा ये तो वही जानें.

 

 

 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com