खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सुर्खियों में छाई हुईं हैं. निया शर्मा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ग्लैमरस भी हैं. निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में निया ने अपने ट्वीट पर 'आस्क निया सेशन' शुरू किया. इसके जरिए कई लोगों ने निया से उनकी जिंदगी से जुड़े पर्सनल सवाल भी पूछे लेकिन एक सवाल ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. दरअसल एक शख्स ने निया शर्मा (Nia Sharma) से पूछा कि आपने किसी भी एग्जाम में ऐसा नंबर लाया जो बेहद डरावना था और इसे दिखाने से पहले आपको डर लग रहा था. इस पर निया ने दिलचस्प जवाब दिया. निया ने कहा कि हां मैंने मैथ्स में 40 में 9 नंबर मिले थे. और आज तो मैं मारी जाऊंगी.
Ya got 9 marks out of 40 at Maths. I knew i Was deAd https://t.co/phQBj0fplH
— NIA SHARMA (@Theniasharma) September 4, 2020
निया शर्मा (Nia Sharma) का यह जवाब ट्वीटर पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं निया के जवाब पर मैथ्स को लेकर दूसरे लोग भी खुद की यादें शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मुझे भी मैथ्स में 9 नंबर आए थे, मुझे लगा था इस धरती पर मैं ही अकेली ऐसी शख्स हूं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा मुझे मैथ्स से बहुत डर लगता था. निया के इस 'आस्क निया सेशन' में कई लोगों ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे, जैसे आप यंग जेनरेशन के लोगों को क्या कहना चाहती हैं? आपकी कौन सी फेवरेट मूवी है जैसे सवाल.
Who is your celebrity crush in school time? #AskNia @Theniasharma
— shweta tomer (@shwetatomer4) September 4, 2020
#AskNia One webseries which you liked the most?
— ????????????????????????????_????????????????????_???????? ♡ (@Attitude__boy_) September 4, 2020
Your Fav Director you would like to work with #AskNia @Theniasharma
— Silent Killer ???????? (@IamMohu18) September 4, 2020
बता दें कि निया शर्मा (Nia Sharma) हाल ही रिएलिटी शो ''खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया'' की विनर बनीं हैं. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो को जीतने वाली निया दूसरी महिला कंटेस्टेंट हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं