विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 28, 2023

कभी माइन में फंसे खनिक तो कभी गुफा में फंसी फुटबॉल टीम- परदे पर नजर आए सांस रोक देने वाले ये रेस्क्यू मिशन

टनल रेस्क्यू, केव रेस्क्यू और माइन रेस्क्यू जैसे विषयों पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनीं हैं. पेश हैं ऐसी पांच फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट.

कभी माइन में फंसे खनिक तो कभी गुफा में फंसी फुटबॉल टीम- परदे पर नजर आए सांस रोक देने वाले ये रेस्क्यू मिशन
मुसीबत में फंसे हुए लोगों को बचाने पर बनी हैं ये फिल्में और सीरीज
नई दिल्ली:

उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. इसमें 41 मजदूर पिछले 12 नवंबर से फंसे हुए थे. बेशक इस घटना की पल-पल की जानकारी मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई गई और पीएम से लेकर आम जन तक ने इस पर करीब से नजर भी रखी. आप जानते हैं कि खनिकों और आम लोगों के सुरंगों या गुफाओं में फंसने की कई घटनाओं पर फिल्में तक बनाई गई हैं. इस तरह की फिल्में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बनाई गई हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी फिल्मों पर जिनमें खान, गुफा और सुरंग में फंसे लोगों को बहुत ही सूझ-बूझ के साथ बचाया गया. 

Latest and Breaking News on NDTV

मिशन रानीगंज (2023)

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म मिशन रानीगंज 1989 की रानीगंज कोलफील्ड की घटना पर आधारित थी. जिसमें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की सूझबूझ से 65 खनिकों की जान बचाई गई थी. फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

काला पत्थर (1979)

इस फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और इसकी कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी. फिल्म में शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, राखी गुलजार, शत्रुघ्न सिन्हा, परवीन बाबी, नीतू सिंह और प्रेम चोपड़ा लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी चाशनाला माइनिंग घटना की है. चाशनाला माइनिंग डिजास्टर 27 दिसंबर, 1975 की घटना है. जिसमें माइन में विस्फोट हो गया था और इसमें पानी भर जाने से 375 खनिकों की जान चली गई थी.

Latest and Breaking News on NDTV

द 33 (2015)

फिल्म की कहानी 2010 के कोपिआपो माइनिंग डिजास्टर की है जिसमें चिले की सैन होजे माइन में 33 खनिक 69 दिन तक फंसे रहे थे. फिल्म में मशूहर एक्टर एंटोनियो बैंडरस भी नजर आए थे. फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और इसकी खूब तारीफ भी हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

थाई केव रेस्क्यू (2022)

ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद छह पार्ट की एक लिमिटेड सीरीज है जिसमें जून-जुलाई 2018 की घटना को दिखाया गया है. इसमें यूथ फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी और उनके असिस्टेंट कोच थाम लुआंग नैंग केव सिस्टम से निकाला गया था. इस गुफा में पानी भर गया था. इस पूरे रेस्क्यू मिशन को इस सीरीज में शानदार तरीके से दिखाया गया है. ये रेस्क्यू मिशन 18 दिन तक चला था. 

Latest and Breaking News on NDTV

द ब्रेव डोंट क्राई (1952)

यह ब्रिटिश ड्रामा फिल्म है, जिसे फिलिप लीकॉक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में 1950 की उस घटना को दिखाया गया है जिसमें स्कॉटलैंड में लैंडस्लाइड के दौरान 129 खनिक फंस गए थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रजनीकांत, सलमान खान और अजय देवगन जैसे सितारों के साथ 90s की एक्ट्रेस नगमा ने किया था काम, आज बदल चुका है पूरा लुक
कभी माइन में फंसे खनिक तो कभी गुफा में फंसी फुटबॉल टीम- परदे पर नजर आए सांस रोक देने वाले ये रेस्क्यू मिशन
रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ कार में नजर आईं सुहाना खान, अभिषेक बच्चन चला रहे थे गाड़ी
Next Article
रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा के साथ कार में नजर आईं सुहाना खान, अभिषेक बच्चन चला रहे थे गाड़ी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;