कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए NDTV ने एक खास कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका नाम टेलीथॉन है. इस कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड की मशहूर सिंगर तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने भी लॉकडाउन और कोरोना वायरस पर अपने विचार साझा किये. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और सेना को तू न जाने आसपास है खुदा गाना भी डेडिकेट किया. उन्होंने बताया कि डॉक्टर, नर्स, पुलिस बल और जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाले कार्यकर्ता सभी नायक हैं.
#IndiaAgainstCOVID19 | "Music helps us heal and stay positive": Singer Tulsi Kumar (@TulsikumarTK) amid #CoronavirusPandemic #ApniSurakshaApneHaath @DettolIndia pic.twitter.com/7DhZofaFsm
— NDTV (@ndtv) April 12, 2020
तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने NDTV से बात चीत करते हुए कहा, "डॉक्टर, नर्स, पुलिस बल, जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले लोग और फार्मेसी कार्यकर्ता सभी नायक हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए अपने जीवन को जोखिम में डाल रहे हैं कि हम आराम से रहें. इसके साथ ही तुलसी कुमार ने कहा, "अभी हमें केवल घर में रहने की जरूरत है. बार-बार हम सोशल मीडिया पर आकर यही संदेश देते हैं कि घर में रहें. मुझे नहीं पता कि हम इस संकट से कैसे निकलेंगे, लेकिन हम केवल यही कर सकते हैं कि घर रहें और सुरक्षित रहें."
#Watch | "We appeal everyone to stay safe and stay home": Singer Tulsi Kumar (@TulsikumarTK)#ApniSurakshaApneHaath
— NDTV (@ndtv) April 12, 2020
Watch NDTV- @DettolIndia's #IndiaAgainstCOVID19 on NDTV 24x7 and https://t.co/8Lt28P4XED pic.twitter.com/Uhp0euDFQn
बता दें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं