Bad Newz First look: पिछले साल तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल में अपने छोटे से रोल से काफी सुर्खियां बटोरीं. इस फिल्म के बाद उनकी फैन फॉलोइंग हर दिन बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं तृप्ति डिमरी के पास कई फिल्मों की लाइन लग गई है. बीते दिनों उन्हें कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ऑफर हुई. अब तृप्ति डिमरी बैड न्यूज लेकर आ रही हैं. वह यह बैड न्यूज विक्की कौशल के साथ लेकर आ रही हैं. इतना ही नहीं इन दोनों का साथ पंजाबी फिल्मों के एक्टर और सिंगर एम्मी विर्क देंगे. फिल्म बैड न्यूज का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है.
इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म बैड न्यूज के फर्स्ट लुक वीडियो को करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एम्मी विर्क का कॉमेडी अंदाज देखने को मिल रहा है. दोनों एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं. इस फर्स्ट लुक वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने मजेदार कैप्शन लिखा है और बैड न्यूज की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है.
उन्होंने लिखा, 'सबसे मनोरंजक हंगामा के लिए तैयार हो जाइए, सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक कॉमेडी!! सोशल मीडिया पर बैड न्यूज का यह फर्स्ट लुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एम्मी विर्क के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म बैड न्यूज इस साल 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बैड न्यूज से पहले करण जौहर कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज बना चुके हैं, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं