Tripti Dimri Fees: बॉलीवुड के किसी भी सितारे की किस्मत कब बदल जाए पता भी नहीं चलता है. बहुत से कलाकार रातों-रात अपनी फीस बढ़ा लेते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं कि जिन्होंने एक फिल्म में करीब आधे घंटे का रोल किया और रातों-रात सुर्खियों में आ गई हैं. इतना ही नहीं इस एक्ट्रेस ने सिर्फ 10 महीने में अपनी फीस 40 लाख से 10 करोड़ रुपये कर ली है. इस एक्ट्रेस का नाम तृप्ति डिमरी है. तृप्ति डिमरी पिछले साल फिल्म एनिमल में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने करीब आधे घंटे का रोल किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो फिल्म एनिमल के लिए तृप्ति डिमरी ने 40 लाख रुपये फीस ली थी. इसके बाद वह फिल्म बैड न्यूज में नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी ने 80 लाख रुपये लिए थे. हालांकि इस फिल्म के बाद ऐसी खबरें आईं कि उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये कर ली है, लेकिन अब खबर है कि तृप्ति डिमरी ने अपनी फीस को बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर लिया है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने यह बढ़ोतरी उनकी मौजूदा सफलता और बढ़ती मांग को देखते हुए की है.
तृप्ति डिमरी जल्द फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, भूल भुलैया 3 और धड़क 2 में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उनकी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में एक बार फिर से राजकुमार राव (Rajkummar Rao) का कॉमेडी अंदाज देखने को मिला. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में उनके साथ पहली बार तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर में दोनों का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की यह फिल्म आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म जिगरा के साथ दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं