Top OTT Villian Of OTT: ओटीटी पर उम्दा कहानी और बेहतरीन एक्टर्स जितना धमाल मचा रहे हैं. उतना ही कमाल दिखा रहे हैं विलेन्स भी. जिनके गेटअप, नाम और लुक को देखकर ही पब्लिक थर थर कांपने लगती है. हर साल की तरह ओटीटी पर इस साल भी ऐसी कुछ फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुईं. जिनके मेन कैरेक्टर ने तो छाप छोड़ी ही विलेन्स ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. ये बात अलग है कि उनसे डरने के बावजूद ऑडियंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. क्योंकि यही तो उनके किरदार की असल जीत भी है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ओटीटी पर साल के टॉप विलेन्स.
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत महाराज नाम की फिल्म में दिखाई दिए. नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस फिल्म में जयदीप अहलावत रईस यदुनाथ महाराज के रोल में दिखे जो बेहद शक्तिशाली है. साथ ही वो अपने आगे हर शख्स को छोटा समझता है. इस किरदार के लिए जयदीप अहलावत ने वजन घटाया, चुटिया रखी और माथे पर बड़ा सा टीका लगाया.
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी को आपने एक साइकोपैथिक किलर के रूप में सेक्टर 36 में देखा होगा. निठारी कांड पर बनी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जिसमें विक्रांत मैसी की एक्टिंग आपको घंटो तक डरे रहने पर मजबूर कर देगी.
शहीर शेख
दो पत्ती से शहीर शेख ने ओटीटी की दुनिया में फिल्मी डेब्यू किया है. उनकी ये मूवी नेटफ्लिक्स पर दिखाई दी. इस मूवी में शहीर शेख एक ऐसे शख्स के किरदार में हैं जिन्हें अपनी पत्नी पर जुल्म करने के बाद सुकून मिलता है. फिल्म में उनके साथ काजोल भी हैं और कृति सेनन डबल रोल में हैं.
सनी कौशल
फिर आई हसीन दिलरुबा में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल विलेन के रूप में नजर आए हैं. इस फिल्म की खास बात ये है कि फिल्म के एक्टर एक्ट्रेस भी थोड़े थोड़े निगेटिव शेड में ही रंगे हुए हैं. उस पर सनी कौशल बने हैं पूरे विलेन. जो अपनी भोली सी सूरत के पीछे बहुत से स्याह राज लेकर घूम रहे हैं.
आदित्य श्रीवास्तव
बंसी साहू के किरदार में आदित्य साहू ने भक्षक मूवी में खूब दहशत परोसी. इस मूवी में उन्हें स्क्रीन स्पेस जरूर कम मिली. लेकिन जितनी भी थी उतने में ही अपने देखने, मुस्कुराने और चुप रह कर ही चेहरे पर खतरनाक भाव लाने वाले उनके तरीके से वो लोगों को डराने में कामयाब रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं