पुरुष जो कुछ भी कर सकते हैं, महिलाएं उसे और भी बेहतर तरीके से कर सकती हैं. फिर चाहे वो अपनी जीविका के लिए कमाना हो या फिर किसी स्पोर्ट्स में अपना दम दिखाना. हमारे देश की कई महिला खिलाड़ी इस बात का लाइव एग्जांपल हैं और उनकी जिंदगी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बड़े पर्दे पर बायोपिक्स के जरिए दर्शाया भी गया है. वीमेन स्पोर्ट्स स्टार्स की लाइफ से इंस्पायर्ड इन फिल्मों को न सिर्फ बहुत ज्यादा पसंद किया गया है बल्कि ये लोगों के लिए काफी इंस्पिरेशनल भी रही हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं बॉलीवुड की 5 बेहतरीन वीमेन इंस्पायर्ड स्पोर्ट्स बेस्ड बॉयोपिक जिन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं.
दंगल (Dangal)
दंगल 2016 में बनी बायोपिक स्पोर्ट्स फिल्म है जो कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल विनर रेसलर गीता फोगट और बबीता कुमारी के जीवन पर आधारित है. हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बलाली गांव में जन्मी गीता फोगट 2010 में भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली पहलवान बनीं और ओलंपिक समर गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी बनीं थीं. दंगल एक ऐसी सुपरहिट फिल्म जिसमें पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगट के पिता की यात्रा को दर्शाया गया है. फिल्म में अपनी बेटियों को विश्व स्तरीय एथलीट बनाने के लिए एक पिता के दृढ़ संकल्प को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारत की टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी.
मैरी कौम (Mary kom)
6 बार की विश्व बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के लाइफ पर बेस्ड एक ऐसी फिल्म है जिसने हर भारतीय के दिलों में अपनी जगह बनाई है. मैंगते चुंगनेइजैंग मैरी कॉम ने इतने मेडल्स जीते हैं कि उन्हें उँगलियों में गिनना मुश्किल है. मैरीकॉम को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. मणिपुर के एक छोटे से गांव के रहने वाले एथलीट ने कई हर्डल्स को पार करते हुए वर्ल्ड क्लास एथलीट का दर्जा हासिल किया. मैरीकॉम की इस रियलिस्टिक जर्नी को डॉयरेक्टर ओमंग कुमार ने प्रियंका चोपड़ा को लेकर ये स्पोर्ट्स बायोपिक बनाई जिसको 'मैरी कॉम' ही टाइटल दिया. ये फिल्म साल 2014 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की एक्टिंग को खूब तारीफें मिली थीं.
साइना (Saina)
बैडमिंटन के खेल को भारत में नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए साइना नेहवाल ने कई रिकॉर्ड बनाए और अपने पूरे करियर में 24 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं. Saina Nehwal के बचपन से लेकर अब तक के अपने सफर को इस फिल्म में बख़ूबी दर्शाया गया है. परिणीति चोपड़ा की साल 2021 में आई फिल्म 'साइना' का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया था. साइना नेहवाल के मिडिल क्लास फैमिली से वर्ल्ड क्लास एथलीट बनने तक के सफर को बेहद सरल लेकिन वास्तविक चित्रण के लिए फिल्म की काफी सराहना मिली.
सांड़ की आंख (Saand ki Aankh)
'सांड की आंख' चंद्रो तोमर, जिन्हें शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है और प्रकाशी तोमर, जिन्हें रिवाल्वर दादी कहते हैं उन पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में भूमि पेडणेकर और ताप्सी पन्नू ने इनके किरदार निभाएं है. तुषार हीरानंदानी निर्देशित ये फिल्म दोनों की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है.दोनों उत्तर प्रदेश के जौहरी गांव की शार्प शूटर हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोनों ने 60 साल की उम्र में अपने शार्प शूटिंग स्किल से दूसरी महिलाओं को इंस्पायरर किया है. आपको बता दें कि 1999 में शूटिंग सीखने के बाद चंद्रो तोमर ने 30 से से ज्यादा इंटरनेशनल चैंपियनशिप अपने नाम की थीं. वहीं प्रकाशी तोमर ने 25 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल चैंपियनशिप जीती हैं.
चक दे! इंडिया (Chak De! India)
चक दे इंडिया! शिमित अमीन और रॉब मिलर निर्देशित सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इंडियन स्पोर्ट्स फिल्म है. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चक दे इंडिया' हॉकी पर बेस्ड मूवी है जिसमें शाहरुख खान ने हॉकी कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी. फिल्म में महिला हॉकी खिलाडियों का जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया गया है. हालांकि ये फिल्म किसी एक वुमन स्पोर्ट्स स्टार की लाइफ पर आधारित नहीं है लेकिन फिल्म में महिला हॉकी टीम के जोश, जज्बे और जबरदस्त प्रदर्शन के बाद इस फिल्म की हर एक कलाकार को काफी तारीफें मिली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं