
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. जो लोगों का दिल जीत लेती हैं. बीते कुछ समय से ओटीटी पर शानदार वेब सीरीज आ रही हैं. जिन्हें देखकर लोगों का दिल खुश हो जा रहा है. कुछ ऐसी ही सीरीज आई हैं जो लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं. ऑरमैक्स मीडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें उन्होंने 12-18 मई में सबसे देखे जाने वाली सीरीज की लिस्ट बताई है. ये पांच सीरीज सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं. अगर आपने इनमें से कोई नहीं देखी है तो जरूर देख डालिए. आपको इन सीरीज की लिस्ट बता देते हैं.
ग्राम चिकित्सालय
इस लिस्ट में पहले नंबर पर सीरीज ग्राम चिकित्सालय है जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस सीरीज में एक गांव में डॉक्टर के आने की कहानी दिखाई गई है. इस सीरीज को 4.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.
द रॉयल्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की द रॉयल्स है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इस सीरीज को मिक्स रिव्यू मिले है. इसे 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.
है जुनून, ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट
नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिस की नई सीरीज जिओ हॉटस्टार पर आई है. इस सीरीज में सिंगर और डांसर के बीच की लड़ाई दिखाई गई है. इस सीरीज को 2.3 मिलियन लोग देख चुके हैं.
बैटलग्राउंड
शिखर धवन, रुबीना दिलैक, रजत दलाल और आसिम रियाज का रियलिटी शो बैटलग्राउंड काफी पसंद किया जा रहा है. ये चौथे नंबर पर है और इसे 2.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.
हिप हॉप इंडिया सीजन 2
मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा का ये डांस रियलिटी शो काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में कंटेस्टेंट अपने डांस से जजेस को इंप्रेस करते नजर आते हैं. इस सीरीज को 2.1 मिलियन लोग देख चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं