चौबीस घंटे के एंटरटेनमेंट चैनल और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म की भरमार के चलते एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है. आप जिस मूड का टीवी शो या वेबसीरीज देखना पसंद करते हैं. वो हर मूड आपको इन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा. ये बात अलग है कि हर टीवी सीरियल या वेब सीरीज आपकी पसंद की कसौटी पर खरी नहीं उतरती. टीवी सीरियल और वेब सीरीज की इस भीड़ में कौन से शो पब्लिक की पहली पसंद बने हैं इसकी रैंकिंग आईएमडीबी ने की है. आपको बताते हैं वो कौन से टीवी सीरियल या वेब सीरीज हैं जो आईएमडीबी के अनुसार टॉप 10 में शामिल हो सके हैं.
कोटा फैक्ट्री
आईआईटी और जेईई की तैयारी कर रहे बच्चों के संघर्षों पर बनी ये सीरीज 9.5 की रेटिंग के साथ पहले नंबर पर है. जो नेटफ्लिक्स पर आप कभी भी देख सकते हैं. इसे 9 स्टार मिले हैं.
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी का ये सस्पेंस और ड्रामे से भरपूर शो 9.5 की रेटिंग हासिल करने में कामयाब रहा है. अमेजन प्राइम का ये शो दूसरे नंबर पर है. इसे मिले हैं 8.7 स्टार.
स्पेशल ऑप्स
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद ये स्पाई थ्रिलर 8.6 स्टार हासिल करने में कामयाब रहा है. इसे 9.0 की रेटिंग मिली है.
ये मेरी फैमिली
ये शो कॉमेडी और फैमिली ड्रामे से भरपूर है. जिसमें आपसी नोकझोंक और प्यार को खूबसूरती से पेश किया गया है. आईएमडीबी पर इसे 9 स्टार और 9.5 की रेटिंग मिले हैं.
डेल्ही क्राइम
नेटफ्लिक्स का ये शो निर्भया केस पर बेस्ड है. शेफाली छाया और रसिका दुग्गल का ये शो 8.5 स्टार हासिल करने में कामयाब रहा. जिसे इतनी ही पर्सनल रेटिंग भी मिली है.
सेक्रेड गेम
नेटफ्लिक्स का ये शो एक एक्शन क्राईम ड्रामा शो है. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस शो को 8.5 स्टार मिले हैं.
मिर्जापुर
अमेजन प्राइम के इस शो को भी 8.5 स्टार मिले हैं. कुछ घटनाक्रम कैसे दो परिवारों की जिंदगी हिला कर रख देते हैं वो इस एक्शन, क्राइम ड्रामा शो में देखा जा सकता है.
पंचायत
ये कॉमेडी ड्रामा 8.9 की रेटिंग के साथ अमेजॉन प्राइम पर जबरदस्त हिट है. जिसकी कहानी एक युवक के इर्द गिर्द घूमती है जो एक गांव में पंचायत सचिव की नौकरी पर लग जाता है.
असुर: वेलकम टू यॉर डार्क साइड
बदला लेने के इरादे से लौटा शुभ आपको वूट पर नजर आएगा. जिसे 8.5 की रेटिंग मिली है. फिल्म में अरशद वारसी और बरून सोबती का काम जबरदस्त है.
गुल्लक
सोनी लिव के इस कॉमेडी शो को मिली है 9.1 की रेटिंग. शो में मिश्रा फैमिली की मजेदार कहानियां नजर आएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं