TikTok Viral Video: टिकटॉक (Tiktok) पर इस साल कई गाने फेमस हुए. बॉलीवुड से लेकर पंजाबी और भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) की भी टिकटॉक (Tiktok Video) पर धूम रही. फैन्स ने भी जमकर टिकटॉक पर वीडियो बनाए, जो काफी फेमस भी हुए. टिकटॉक ने इस साल के टॉप 5 भारतीय गानों की लिस्ट जारी की है. इस गाने पर फैन्स के वीडियो सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए. इनमें सबसे ज्यादा बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना 'ओ साकी साकी (O Saki Saki)' पहले नंबर पर रहा और इस पर दो अरब व्यू रहे हैं. दूसरे नंबर पर जस मानक का गाना 'लहंगा (Lehanga)' रहा जिसे 1.6 अरब व्यू मिले. तीसरे नंबर पर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का सॉन्ग 'धीमे धीमे (Dheeme Dheeme)' रहा जिसे 1.2 अरब व्यू मिले. वहीं गुरु रंधावा का सॉन्ग 'स्लोली स्लोली (Slowly Slowly)' 1.2 अरब व्यू के साथ चौथे और मिलिंद गाबा का सॉन्ग 'शी डोन्ट नो (She Don't Know)' एक अरब व्यू के साथ पांचवें स्थान पर रहा..
आइए देखते हैं 2019 की TikTok Top 5 Tracks:
नोरा फतेही (Nora Fatehi) का 'साकी साकी' सॉन्ग साल भर छाया रहा और टिकटॉक (TikTok Video) पर भी इसका जादू जमकर चला.
बिग बॉस (Bigg Boss 13) फेम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपने ही सॉन्ग पर बनाया टिकटॉक वीडियो (TikTok Video).
गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का 'स्लोली स्लोली' गाने को भी टिकटॉक (TikTok Video) पर जमकर लोकप्रियता मिला.
मिलिंद गाबा का सॉन्ग 'शी डोंट नो' भी टिकटॉक (TikTok Video) पर छाया रहा और फैन्स ने खूब वीडियो बनाए.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं