विज्ञापन

तिग्मांशु धूलिया सीआईडी में आई गैंग के कुख्यात बारबोसा के रूप में कर रहे हैं वापसी

बारबोसा की वापसी सीआईडी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आएगी, जिसमें रोमांचक सस्पेंस, दिल दहला देने वाला एक्शन और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट दर्शकों को सांस रोकने पर मजबूर कर देंगे.

तिग्मांशु धूलिया सीआईडी में आई गैंग के कुख्यात बारबोसा के रूप में कर रहे हैं वापसी
तिग्मांशु धूलिया सीआईडी में आई गैंग के कुख्यात बारबोसा के रूप में कर रहे हैं वापसी
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय क्राइम शो सीआईडी अपने आगामी ट्रैक में दर्शकों को चौंकाने और हैरान करने के लिए तैयार है. प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया सीआईडी में आई गैंग के लीडर निर्दयी और कुख्यात बारबोसा के रूप में वापसी कर रहे हैं. साढ़े छह साल बाद बारबोसा केवल एक मिशन - सीआईडी ब्यूरो को खत्म करने का अपना अधूरा मकसद पूरा करने के लिए लौट रहे हैं. इस बार आई गैंग की खतरनाक योजना सीआईडी टीम को झकझोर कर रख देगी. उनकी घातक चालें सीआईडी ब्यूरो की नींव तक हिला देंगी और अप्रत्याशित घटनाक्रमों को जन्म देंगी. बारबोसा की वापसी सीआईडी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आएगी, जिसमें रोमांचक सस्पेंस, दिल दहला देने वाला एक्शन और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट दर्शकों को सांस रोकने पर मजबूर कर देंगे.

अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए तिग्मांशु धूलिया ने कहा, "जब मैं पहली बार साढ़े छह साल पहले सीआईडी से जुड़ा था, तो मुझे थोड़ा संकोच था. मुझे लगा था कि मैं कहीं छिप न जाऊं, लेकिन मेरी हैरानी की कोई सीमा नहीं रही जब यह एक अविश्वसनीय अनुभव में बदल गया. दर्शकों ने मेरे किरदार बारबोसा और आई गैंग को काफी सराहा. लोगों की मांग पर मुझे फिर से बुलाया गया है. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता. सीआईडी के साथ मेरी यात्रा अद्भुत रही है - पूरी टीम बेहद प्रतिभाशाली है और उनका पेशेवर रवैया बेजोड़ है. इस इंडस्ट्री में इस तरह की समर्पण की भावना कम देखने को मिलती है. तकनीशियनों से लेकर कलाकारों तक, ज्यादातर क्रू मेंबर परिचित चेहरे हैं. इससे शो में लौटना घर लौटने जैसा लगता है. मैं इस अनुभव का पूरा आनंद ले रहा हूं."

अपने प्रतिष्ठित किरदार को दोबारा निभाने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए तिग्मांशु ने कहा, "इस बार मैं एक स्पष्ट मिशन के साथ वापस आया हूं और पूरी तरह तैयार हूं. मेरा किरदार पहले से भी ज्यादा तीव्र, चालाक और अप्रत्याशित है. किसी भी पल वह गेम पलट सकता है. यही अनिश्चितता उसे और भी खतरनाक बनाती है. इस बार बारबोसा में एक खास स्टाइलिश ऐज है, जो उसे निभाने के रोमांच को और बढ़ा देता है. इस किरदार को निभाने में मुझे जबरदस्त मजा आ रहा है. मैं वादा करता हूं कि मैंने इस बार धमाकेदार वापसी की है. आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए एक रोमांचक रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं होंगे."

आई गैंग के अब तक के सबसे दुस्साहसी हमले को देखें - क्योंकि इस बार खेल बड़ा है, दांव पर सबकुछ है और खतरा बेमिसाल है! देखिए सीआईडी हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: