
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'टाइगर जिंदा है'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
500 करोड़ कमाने वाली सलमान की तीसरी फिल्म है 'टाइगर जिंदा है'
18 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाई 518 करोड़ पार
रिलीज के तीसरे सोमवार फिल्म ने बटोरे 2.75 करोड़
Tiger Zinda Hai ने दी 'सुल्तान' को पटखनी, अब तोड़गी 'बजरंगी भाईजान' और 'पीके' का रिकॉर्ड
थमने को तैयार नहीं 'टाइगर' की रफ्तार, तीसरे वीकएंड कर डाला यह कारनामा
रिलीज के 18 दिनों में 519 करोड़ रु. का कलेक्शन कर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने ऑल टाइम वर्ल्डवाइड बॉलीवुड ग्रोसर फिल्मों की लिस्ट में 7वीं पोजिशन पर जगह बना ली है. जल्द ही यह फिल्म आमिर खान की 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ देगी, जिसने 524 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
एक नजर बॉलीवुड की टॉप-10 'All Time Worldwide Grosser' फिल्मों पर...
1. 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' - 802 करोड़ रु.
2. 'दंगल' - 702 करोड़ रु.
3. 'पीके' - 616 करोड़ रु.
4. 'बजरंगी भाईजान' - 604 करोड़ रु.
5. 'सुल्तान' - 581 करोड़ रु.
6. 'धूम 3' - 524 करोड़ रु.
7. 'टाइगर जिंदा है' - तकरीबन 519 करोड़ रु. (18 दिनों में)
8. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 396 करोड़ रु.
9. 'दिलवाले' - 372 करोड़ रु.
10. 'प्रेम रतन धन पायो' - 365 करोड़ रु.
500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार Tiger Zinda Hai, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड
'टाइगर जिंदा है' ने रिलीज के पहले हफ्ते घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ और दूसरे हफ्ते 85 करोड़ रु. कमाए. फिल्म तीसरे हफ्ते भी शानदार बिजनेस कर रही है. तीसरे वीकएंड 17.61 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने सोमवार को भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के 18वें दिन (8 जनवरी को) फिल्म ने 2.75 करोड़ रु. कमा लिए है. इसी के साथ 'टाइगर' की कुल कमाई 311.73 करोड़ रु. पहुंच गई है.
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं