देशभर में 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी 'टाइगर जिंदा है'
नई दिल्ली:
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने साल 2017 के आखिरी दिन धुआंधार कमाई कर डाली है. 31 दिसंबर को देशभर के लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' देखकर, साल 2017 को अलविदा कहा. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो रिलीज के दूसरे रविवार फिल्म ने 22.23 करोड़ की कमाई के साथ अब तक 254.75 करोड़ रु. का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है. 'टाइगर जिंदा है' रिलीज के 10वें दिन 250 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है.
जारी सलमान खान का मैजिक, 250 Cr क्लब में शामिल होने को तैयार 'टाइगर'
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?
सलमान खान की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन शानदार रहा है. तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 7 दिनों में 79.84 करोड़ रु. कमाए है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं. वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़ और शनिवार को 14.92 करोड़ रु. आए हैं. देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 350 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अब निगाहें 400 करोड़ पर टिकी है.
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
जारी सलमान खान का मैजिक, 250 Cr क्लब में शामिल होने को तैयार 'टाइगर'
31 Dec - the last day of 2017 - closes with a BIG BANG... #TigerZindaHai has a ROCKING second Sun... Biz witnesses TREMENDOUS GROWTH... [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr, Sun 22.23 cr. Total: ₹ 254.75 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
मामूल हो कि, फिल्म ने पहले हफ्ते 206.04 करोड़ जबकि, दूसरे वीकएंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) पर 48.71 करोड़ की कमाई कर डाली है. उम्मीद है कि सोमवार को नए साल के मौके पर भी फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचने में कामयाब होगी.#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Weekend 2: ₹ 48.71 cr
Total: ₹ 254.75 cr
India biz. #TZH#TigerZindaHai benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 200 cr: Day 7
Crossed ₹ 250 cr: Day 10
India biz.
क्या आप नोटिस कर पाए 'टाइगर जिंदा है' की ये Mistakes?
सलमान खान की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन शानदार रहा है. तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 7 दिनों में 79.84 करोड़ रु. कमाए है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं. वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़ और शनिवार को 14.92 करोड़ रु. आए हैं. देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 350 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अब निगाहें 400 करोड़ पर टिकी है.
मालूम हो कि, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है. रिलीज के चौथे दिन ही फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब रही.#TigerZindaHai biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2017
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
Crossed ₹ 100 cr: Day 3
Crossed ₹ 150 cr: Day 4
Crossed ₹ 200 cr: Day 7
India biz. #TZH
VIDEO: एक्शन से लबरेज है सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं