किसी एक्टर को शानदार डांस करना आता हो और वो स्टंट करने में भी माहिर हो. क्या फिल्म चलाने के लिए इतना काफी है. शायद नहीं. हम जिस फिल्म और एक्टर की बात कर रहे हैं. उसे जानकर ये कहा जा सकता है कि हुनर कोई भी आए, उसके साथ सही फिल्म का सिलेक्शन और एक्टिंग दोनों ही मायने रखते हैं. ये एक्टर डांस और स्टंट का बादशाह है. उसका ये अंदाज कुछ फिल्मों में पसंद भी किया गया. लेकिन हर फिल्म में उसका यही फन कुछ खास काम नहीं आया. जिसकी वजह से एक फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. ये एक्टर हैं टाइगर श्रॉफ.
टाइगर श्रॉफ अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़ कर हिट फिल्म दे चुके हैं. वो वॉर और बागी जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. जिसमें उनकी एक्टिंग के साथ साथ उनके स्टंट्स और डांस को भी फैन्स ने खूब पसंद किया. लेकिन यही अंदाज एक फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका. इस फिल्म का नाम है गणपत. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ साथ कृति सेनन, अमिताभ बच्चन और एलि अवराम भी थे. फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी, और बड़े नाम भी इसे कामयाबी नहीं दिला सके. नतीजा ये हुआ कि 200 करोड़ रु में बनी इस फिल्म ने 13 करोड़ रु. ही कमाए.
गणपत फिल्म को पूरा नाम दिया गया था, गणपत अ हीरो इज बॉर्न. इस फिल्म में भरपूर एक्शन और थ्रिल भी था. फिल्म की कहानी एक ऐसे हीरो की है जो एक बड़े क्रिमिनल का सत्ता ध्वस्त करने निकला है. क्योंकि वो अब आम लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है. खास बात ये है कि इस आम सी कहानी को साइंस फिक्शन के रूप में पेश किया गया. जिसे कुछ साल आगे के बैक ड्रॉप पर शूट किया गया. हालांकि उसके बाद भी फिल्म पब्लिक को पसंद नहीं आई. और, क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं