Tiger 3 Worldwide Box Office Collection: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं. फिल्म ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. लेकिन टाइगर 3 की कमाई पर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल की बुरी मार पड़ी. जिसके कारण सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकबाले के दौरान टाइगर 3 का कलेक्शन काफी नीचे चला गया है. फिल्म ने कुल 10.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जिसके साथ की भाईजान की यह फिल्म शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
टाइगर 3 का एक हफ्ते का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 376 करोड़ रुपये है. सलमान खान की यह फिल्म जवान को पीछे नहीं कर पाई. जवान ने एक हफ्ते में 391.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि टाइगर 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गदर 2 और पठान को पीछे छोड़ दिया है. रविवार को सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 पर इसका ज्यादा असर पड़ा है. तभी तो फिल्म 250 करोड़ भारत में और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ पार कर चुकी है. जबकि वीकेंड की शुरुआत यानी शनिवार को बीते दो दिन के मुकाबले कमाई में उछाल देखने को मिला है.
सात दिनों में कलेक्शन की बात करें 300 करोड़ के बजट में बनी टाइगर 3 ने घरेलू कारोबार में पहले दिन 44.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44 करोड़, चौथे दिन, 21.1 करोड़ और पांचवे दिन केवल 18.5 करोड़ की कमाई हासिल की थी. इसके बाद पांच दिनों में कलेक्शन 187.65 करोड़ हो गया. जबकि छठे दिन 13.25 करोड़ की कमाई टाइगर 3 ने की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं