Thugs of Hindostan: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का कैटरीना कैफ का लुक हुआ रिलीज
नई दिल्ली:
बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan)' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस मोशन पोस्टर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कैरेक्टर सुरैया यानी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से रू-ब-रू कराया गया है. इससे पहले 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के कैरेक्टर खुदाबख्श अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), जफीरा फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) और जॉन क्लाइव के कैरेक्टर्स के भी मोशन पोस्टर रिलीज हुए थे. हालांकि अभी तक आमिर खान (Aamir Khan) के लुक को रिलीज नहीं किया गया है.
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप पर बोले जसलीन मथारू के पिता, 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं'
यश राज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस दीवाली बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है. यह अद्भुत विसुअल के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं जिसमें पहले कभी नहीं देखे एक्शन की भरमार होगी. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के साथ पहली बार भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ लाया जा रहा है.
फिल्म की मार्केटिंग रणनीति को ध्यान में रखते हुए, इस मेगा-एक्शन फिल्म से हर रोज एक कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किया जाएगा. वाईआरएफ ने आज कैटरीना कैफ पर आधारित फिल्म का नया कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें अभिनेत्री देसी अवतार में नजर आ रही हैं. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में कैटरीना एक बोल्ड सुंदर कलाकार सुरैया की भूमिका में नजर आएंगी. सुरैया ब्रिटिश भारत की सबसे खूबसूरत लड़की है जिसके प्यार में हर आदमी सबकुछ लुटाने को बेकरार है. वह देश की सबसे अच्छी नर्तक है जिसे लोग देखना चाहते है.
Manto Movie Review: 'गजब' मंटो की 'अजब' जिंदगी के अफसाने में 'बेमिसाल' नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Priya Prakash Varrier को किया Kiss तो यूं जड़ा तमाचा, इंटरनेट पर वायरल हो रहा Video
अभिनेता आमिर खान ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है,"सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग! धूम-3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है...पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
She’s coming to make the entire Hindostan go weak in the knees. #KatrinaKaif as #Suraiyya #ThugsOfHindostan | @SrBachchan | @aamir_khan | @fattysanashaikh | #VijayKrishnaAcharya | @TOHTheFilm pic.twitter.com/gS1SoN78d1
— Yash Raj Films (@yrf) September 21, 2018
Bigg Boss 12: अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप पर बोले जसलीन मथारू के पिता, 'मुझे यह रिश्ता कबूल नहीं'
यश राज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस दीवाली बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म है. यह अद्भुत विसुअल के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं जिसमें पहले कभी नहीं देखे एक्शन की भरमार होगी. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के साथ पहली बार भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ लाया जा रहा है.
सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! धूम ३ के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी ;-)#ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaif https://t.co/wCEgwWUb2P
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 21, 2018
फिल्म की मार्केटिंग रणनीति को ध्यान में रखते हुए, इस मेगा-एक्शन फिल्म से हर रोज एक कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किया जाएगा. वाईआरएफ ने आज कैटरीना कैफ पर आधारित फिल्म का नया कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें अभिनेत्री देसी अवतार में नजर आ रही हैं. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में कैटरीना एक बोल्ड सुंदर कलाकार सुरैया की भूमिका में नजर आएंगी. सुरैया ब्रिटिश भारत की सबसे खूबसूरत लड़की है जिसके प्यार में हर आदमी सबकुछ लुटाने को बेकरार है. वह देश की सबसे अच्छी नर्तक है जिसे लोग देखना चाहते है.
Manto Movie Review: 'गजब' मंटो की 'अजब' जिंदगी के अफसाने में 'बेमिसाल' नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Priya Prakash Varrier को किया Kiss तो यूं जड़ा तमाचा, इंटरनेट पर वायरल हो रहा Video
अभिनेता आमिर खान ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है,"सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग! धूम-3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है...पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं