विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2023

पिछले पांच सालों में 3 फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये एक्टर, फिर भी कहलाता है सुपरस्टार, अब लगा 1100 करोड़ का दांव

साउथ सुपरस्टार और इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल प्रभास के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. प्रभास के स्क्रीन पर आते हैं तालियां और सीटियां बजने लगती हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रभास की पिछली तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं

पिछले पांच सालों में 3 फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये एक्टर, फिर भी कहलाता है सुपरस्टार, अब लगा 1100 करोड़ का दांव
पिछले पांच सालों में 3 फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये एक्टर
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार और इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल प्रभास के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. प्रभास के स्क्रीन पर आते हैं तालियां और सीटियां बजने लगती हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रभास की पिछली तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो गईं, लेकिन प्रभास पर फिल्ममेकर्स का विश्वास किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है. प्रभास आने वाले दिनों में दो बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाले हैं और मेकर्स के 1000 करोड़ से अधिक रुपए उन पर दांव पर लगे हैं.

प्रभास ने अपनी जिंदगी में कई फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली' ने इन सब को भुला दिया. बाहुबली 1 और 2 की शानदार सफलता ने प्रभास को साउथ का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सुपरस्टार बना दिया और दुनिया भर में प्रभास ‘बाहुबली' के नाम से जाने जाने लगे.

बाहुबली के बाद प्रभास के सामने फिल्म मेकर्स की लाइन लग गई. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘साहो' में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उनके साथ नजर आई थीं, फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया और जमकर प्रमोशन्स भी हुए लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा पाई.

‘आदिपुरुष' ने भी किया नाउम्मीद

इसके बाद 2022 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘राधे श्याम' में भी प्रभास का जादू नहीं चला. लेकिन उसकी सबसे बड़ी असफलता फिल्म ‘आदिपुरुष' के तौर पर सामने आई. साल 2023 की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म से प्रभास और फिल्म मेकर्स को ढेरों उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म न सिर्फ बुरी तरह फ्लॉप हुई बल्कि फिल्म की आलोचना भी हुई.

1100 करोड़ दांव पर

प्रभास की लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बावजूद फिल्ममेकर्स को अब भी उन पर पूरा यकीन है. प्रभास की दो बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसी महीने रिलीज होने जा रही फिल्म 'सालार' 400 करोड़ रुपये के बजट से बनी है. वहीं उनकी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 AD'  करीब 700 करोड़ रुपये में बनी है. ऐसे में इन दोनों फिल्मों का बजट मिला दें तो फिल्ममेकर्स के उनपर करीब 1100 करोड़ रुपए दांव पर लगे हैं.

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com