
27 मार्च को रिलीज हुई मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की लेटेस्ट फिल्म एल2 एम्पुरान ने बजट की कमाई वसूल ली है. फिल्म ने जहां दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं 150 करोड़ के बजट की कमाई भी फिल्म ने वसूल ली है. लेकिन बावजूद इसके फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी तो खुद मोहनलाल को माफी मांगनी पड़ी है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि उन्हें अपने चाहने वाले फैंस को "जो दर्द पहुँचा है, उसके लिए खेद है". वहीं एक्टर ने कहा कि फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने फिल्म में कुछ सीन को हटाने का फैसला किया है, जिससे गुजरात दंगों के कुछ संदर्भों को लेकर हंगामा मच गया है. जबकि फिल्म का निर्देशन करने वाले एक्टर और फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन ने मोहनलाल की फेसबुक पोस्ट को शेयर किया है.
मोहनलाल ने पोस्ट में कहा, "मुझे पता चला है कि 'लूसिफ़ेर' फ़्रैंचाइज़ के दूसरे पार्ट 'एम्पुरान' की अभिव्यक्ति में उभरे कुछ राजनीतिक-सामाजिक विषयों ने मेरे कई प्रेमियों को काफी निराश किया है. एक कलाकार के तौर पर यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी राजनीतिक आंदोलन, विचार या धर्म के प्रति नफरत न फैलाए. इसलिए, मैं और एम्पुरान की टीम मेरे प्रियजनों को हुई मानसिक पीड़ा के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं और इस अहसास के साथ कि जिम्मेदारी हम सभी की है, जिन्होंने फिल्म के पीछे काम किया है, हमने मिलकर फ़िल्म से ऐसे हिस्सों को अनिवार्य रूप से हटाने का फैसला किया है."
आगे एक्टर ने कहा, "मैंने पिछले चार दशकों से आप में से एक के रूप में अपना सिनेमाई जीवन जिया है. आपका प्यार और विश्वास ही मेरी एकमात्र ताकत है। मेरा मानना है कि मोहनलाल इससे बढ़कर कुछ नहीं हैं. " जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एल2 एम्पुरान में 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) से जुड़े कुछ सीन मौजूद हैं, जिनको अब एडिट किया जाएगा. फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने इस बात की पुष्टि करते हुए 17 सीन हटाए जाने की बात कही है.
गौरतलब है कि एल2 एम्पुरान ने 3 दिनों में भारत में 46.12 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लिया है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 150 करोड़ तक पहुंचा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं