
Officer on Duty Box Office Collection Day 20: बॉक्स ऑफिस पर 14 फरवरी को आई विक्की कौशल की छावा ने ताबड़तोड़ कमाई कर अपना रिकॉर्ड बनाया है. लेकिन एक हफ्ते बाद कुंचाको बोबन और प्रिया मणि की ऑफिसर ऑन ड्यूटी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो हर दिन के साथ अपनी कमाई से नया रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. वहीं 20 दिन बाद फिल्म ने जहां भारत में 27 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 50 करोड़ पार हो गया है, जो कि 12 करोड़ के बजट में किसी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन से कम नहीं है.
जीतू अशरफ के निर्देशन में बनीं डायरेक्टर ऑन ड्यूटी रेखाचित्रम के बाद मलयालम सिनेमा की दूसरी सफल फिल्म साबित हुई है. वहीं 20 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.7 करोड़, तीसरे दिन 2.8 करोड़, चौथे दिन 3.3 करोड़, पांचवे दिन 1.75 करोड़, छठे दिन 1.6 करोड़, सातवें दिन 1.9 करोड़, आठवें दिन 1.1 करोड़, नौंवे दिन 1.2 करोड़, दसवें दिन 1.9 करोड़, 11वें दिन 2.2 करोड़, 12वें दिन 73 लाख, 13वें दिन 70 लाख, 14वें दिन 77 लाख, 15वें दिन 75 लाख, 16वें दिन 75 लाख, 17वें दिन 1.3 करोड़, 18वें दिन 1.1 करोड़, 19वें दिन 65 लाख और 20वें दिन 50 लाख की कमाई हासिल की है.
गौरतलब है कि ऑफिसर ऑन ड्यूटी 2025 की भारतीय मलयालम भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो जीतू अशरफ द्वारा निर्देशित और शाही कबीर द्वारा लिखित है. इसमें कुंचाको बोबन, प्रियामणि, जगदीश और विशाक नायर हैं. फिल्म की कहानी डिमोटेड पुलिस इंस्पेक्टर की है, जो एक नकली आभूषण रैकेट की जांच करता है, और अपराध के खतरनाक जाल में फंस जाता है, जिससे उसकी जान जोखिम में पड़ जाती है.
छावा की बात करें तो वर्ल्डवाइड विक्की कौशल की फिल्म ने 27 दिनों में 718.5 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है. वहीं भारत में यह आंकड़ा 633.25 करोड़ जा पहुंचा है, जबकि फिल्म का बजट केवल 130 करोड़ का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं