विज्ञापन
This Article is From May 17, 2024

एक आईफोन से भी कम था इस फिल्म का बजट, 91 साल पहले आई इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर चला था जमकर जादू

आजादी से पहले इस फिल्म को बनाने में महज 75 हजार रुपए लगे थे और इस फिल्म की कमाई लाखों पार कर गई थी. क्या आप बता सकते हैं इस फिल्म का नाम.

एक आईफोन से भी कम था इस फिल्म का बजट, 91 साल पहले आई इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर चला था जमकर जादू
एक आईफोन से भी कम था इस फिल्म का बजट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आजकल उसी फिल्म को सुपरहिट माना जाता है जो अपनी कमाई से कई गुना ज्यादा कमा ले और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दे. यूं तो आजकल फिल्म बनाने में करोड़ों रुपए लगते हैं और मेकर्स पर प्रेशर रहता है कि कमाई उससे भी ज्यादा हो. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म बनाने में महज एक आईफोन जितनी कीमत लगी थी. जी हां आजादी से पहले बनी इस फिल्म को महज 75 हजार रुपए में बना लिया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इतनी कमाई कि उस दौर में ये साल भर तक सिनेमाघरों में लगी रही थी और दो लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करके इसने मेकर्स को मालामाल बना दिया था. खास बात ये रही कि इस फिल्म को दूसरे वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिला था.

1933 में आई थी तेलुगु मूवी 'सावित्री'    
बात हो रही है 1933 में आई तेलुगू मूवी सावित्री की. इस फिल्म का बजट था महज 75 हजार रुपए और इसे ईस्ट इंडिया फिल्म कंपनी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म के डायरेक्टर थे चिट्टा जालू पुलिया. सत्यवान और सावित्री की कहानी पर बनी इस फिल्म में रामातिलकम ने सावित्री का रोल निभाया था. फिल्म में यमराज का रोल वेमुरी गैगश ने किया था. इसके साथ साथ निदुमुक्कला सुब्बाराव और सुरभि कमलाबाई ने भी इस फिल्म में अहम रोल किए थे. फिल्म में सावित्री ने भविष्यवाणी के विरुद्ध जाकर सत्यवान से विवाह करती है और फिर यमराज सत्यवान के प्राण हर लेते हैं. इसके बाद सावित्री यमराज से अपने पति के प्राण वापस लेने का युद्ध जीत लेती है. कहानी पौराणिक थी और उस वक्त इस देखने के लिए हजारों लोग थिएटर्स पर टूट पड़े थे.

साउथ इंडस्ट्री को मिला था बूम  
दो घंटे पांच मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. हालांकि उस दौर में ऐसी कई फिल्में बनी थी लेकिन इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. खास बात ये रही कि हिंदी फिल्मों के अलावा ये ऐसी फिल्म थी जिसने साउथ इंडियन इंडस्ट्री को एक बड़ी हिट देकर एक बूम दिया और इसके बाद इस थीम पर साउथ इंडियन मूवीज की लाइन लग गई थी.हिंदी फिल्मों की बात करें तो उस साल अलिफ लैला, नल दमयंती, भाग्य चक्र, भूल भुलैया, चंद्रहास, हातिमताई, कर्मा, कुरुक्षेत्र, लंका दहन, लाल ए यमन, महाभारत, रामायण, रूप बसंत, सोहनी महिवाल जैसी फिल्में बनी थी.   

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com