विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

कच्ची सड़क पर सादगी से पोज देती यह लड़की, अब बन चुकी है मिस यूनिवर्स- नाम बताया तो चैंपियन

1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तो 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं और 2021 में हरनाज कौर संधू ने यह खिताब जीता. वीडियो में बताएं कौन है यह मिस यूनिवर्स.

कच्ची सड़क पर सादगी से पोज देती यह लड़की, अब बन चुकी है मिस यूनिवर्स- नाम बताया तो चैंपियन
बताएं यह लड़की है कौन सी मिस यूनिवर्स
नई दिल्ली:

1994 में जब सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तो उन्होंने करोड़ों लड़कियों के लिए ख्वाबों को साकार करने की एक नई दुनिया पेश कर दी. उसके बाद 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता, और भारत को इस तरह दूसरी मिस यूनिवर्स मिली. आज भारत के ऐतिहासिक मौका है क्योंकि हरनाज कौर संधू के तौर पर उसे तीसरी मिस यूनिवर्स मिल गई है. हरनाज संधू ने इजरायल में आयोजित मिस यूनिवर्स 2021 मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. इस तरह उन्होंने भारतीय लड़कियों के ख्वाबों की उड़ान को पंख लगा दिए हैं. इससे इतर सोशल मीडिया पर अकसर सितारों की पुरानी फोटो और वीडियो वायरल होती हैं, जिनमें इन्हें पहचानना मुश्किल होता है. (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

ldfphvs

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें इस लड़की को देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि यह 2021 की मिस यूनिवर्स होगी. जी हां, यह वीडियो हरनाज कौर संधू का है. उन्होंने दिसंबर 2017 में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया था. इस वीडियो में हरनाज कौर संधू खेतों के बीच एक कच्ची सड़क पर खड़ी हैं और बहुत ही सादगी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने ब्लैक और ऑरेंज कलर की ड्रेस पहन रखी है.  

बता दें कि 21 वर्षीया हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. हरनाज चंडीगढ़ की रहने वाली हैं, और उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. वह पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीजी कर रही हैं और उनके जवाब ने जजेस का दिल जीत लिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com