
फोटो में दिख रही यह बच्ची बड़ी होकर दिखती है बेहद ग्लैमरस
Viral Photo : स्कूल यूनिफॉर्म पहने और बालों में चोटी किए यह लड़की बड़ी होकर बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने लगी है. यह लड़की साउथ की फिल्मों से लेकर टीवी शो और वेब सीरीज में धमाल मचा रही है. इस लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे पहचानने का चैलेंज ले रहे हैं. बचपन के फोटो में यह लड़की बेहद सिधी सादी और प्यारी दिख रही है, लेकिन बड़ी होने के बाद बदले हुए लुक में फैंस इस लड़की को पहचान नहीं पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सुपरहिट एक्ट्रेस जया प्रदा का बदल गया है लुक, लेटेस्ट तस्वीर देख हैरान रह गए फैन्स बोले- क्या सच में ये आप हैं...
'मेरा नाम जोकर' की एक्ट्रेस का बदल गया है लुक तस्वीर देख दंग रह गए फैन्स बोले- इतना बड़ा बदलाव
'खून भरी मांग' की नंदिनी उर्फ सोनू वालिया का बदल गया है पूरा लुक, ताजा तस्वीर देख खुली रह गए फैन्स की आंखें, बोले- ये क्या...
अगर आपने अब तक नहीं पहचाना तो बता दें यह यह टैलेंटेड यंग एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की बचपन की फोटो है, हाल ही में वह वेब प्लेटफॉर्म पर कई शो में नजर आईं. जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज सीए टॉपर त्रिभुवन मिश्रा में वह नजर आएंगी. इसे गुल्लक फेम निर्देशक
श्वेता बसु प्रसाद का जन्म 11 जनवरी, 1991 को जमशेदपुर में हुआ था. श्वेता बचपन में ही फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. वह बचपन में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने लगी थीं, श्वेता ने टीवी से करियर शुरू किया था लेकिन जल्द ही वो फिल्मों में भी काम करने लगीं. वह 2000 में शाहरुख खान की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में नजर आई थीं. विशाल भारद्वाज की हॉरर कॉमेडी फिल्म मकड़ी में वह डबल रोल में दिखीं. उन्हें इसके लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
श्वेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी शोज में भी काम किया. एकता कपूर के शो कहानी घर-घर की, करिश्मा का करिश्मा, श..श कोई है और चंद्रनंदिनी में नजर आईं. यह शो काफी पॉपुलर रहा और उनके काम को काफी पसंद किया गया .
रियल्टी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर दिखीं मिताली राज जलवा