विज्ञापन

कपूर खानदान की बेटी बनेगी दुल्हनिया, बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज, तस्वीरें हो रही वायरल

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपने लंबे समय के साथी रोहन ठक्कर से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

कपूर खानदान की बेटी बनेगी दुल्हनिया, बॉयफ्रेंड ने घुटने पर बैठकर किया प्रपोज, तस्वीरें हो रही वायरल
Anshula Kapoor Engagement: अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर्सनालिटी अंशुला कपूर, जो बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन और प्रोड्यसर एक्टर बोनी कपूर की बेटी हैं. उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई की घोषणा कर दी है. गुरुवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें रोहन द्वारा उनकी उंगली में अंगूठी पहनाने और उसके बाद की घटनाओं को कैद किया गया है. उन्होंने कैप्शन में प्रपोजल के बारे में विस्तार से बताते हुए एक लंबा नोट भी लिखा. अंशुला कपूर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अर्जुन कपूर से लेकर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने भी रिएक्शन दिया है. 

अंशुला कपूर ने कैप्शन में लिखा, "हम एक ऐप पर मिले थे. मंगलवार को रात 1.15 बजे बातचीत शुरू हुई. हमने उस सुबह 6 बजे तक बात की. और किसी तरह, तब भी, ऐसा लगा कि किसी महत्वपूर्ण चीज की शुरुआत हो रही है. 3 साल बाद, मेरे पसंदीदा शहर में, सेंट्रल पार्क में महल के सामने, उसने प्रपोज किया! ठीक 1.15 बजे भारतीय समय पर". उन्होंने आगे बताया कि किसी तरह उन्हें लगा कि "दुनिया उस पल के लिए बस इतनी देर के लिए रुक गई थी कि वह पल जादू जैसा महसूस हो रहा था." 

उन्होंने आगे कहा, "बस एक शांत तरह का प्यार जो घर जैसा लगता है. मैं कभी भी परियों की कहानियों में विश्वास करने वाली लड़की नहीं रही.. लेकिन रोहन ठक्कर ने मुझे उस दिन जो दिया वह बेहतर था. क्योंकि यह जानबूझकर किया गया था. सोचने वाला. रियल. हम. मैंने हां कहा. बदसूरत आंसुओं, कांपती हुई हंसी और उस तरह की खुशी के साथ जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती. क्योंकि 2022 से, यह हमेशा आप ही रहे हैं. मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त से सगाई कर चुकी हूं!!! मेरी सुरक्षित जगह. मेरा पर्सन. पसंदीदा लड़का, पसंदीदा शहर... और अब, मेरी पसंदीदा हां. (पहला भोजन शेक शेक में करना पड़ा क्योंकि हमारी पहली बातचीत शूम बर्गर के प्यार के इर्द-गिर्द थी! IYKYK)". 

गौरतलब है कि अंशुला निर्माता बोनी कपूर और उनकी दिवंगत पत्नी मोना शौरी कपूर की बेटी हैं. वह हाल ही में स्ट्रीमिंग रियलिटी शो 'द ट्रैटर्स' से आउट हो गई थीं. प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाले इस शो के पहले सीजन के विजेता ऊर्फी जावेद और निकिता लूथर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com