
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली साल 2025 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि साउथ की इस फिल्म से ज्यादा शोर सनी देओल की जाट का सुनाई दिया. लेकिन गुड बैड अग्ली की कमाई की गूंज ने इन सभी को फेल कर दिया. यहां तक कि दो दिनों में जो कलेक्शन जाट नहीं कर पाई वह अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली ने कर दिखाया और रिकॉर्ड कायम कर दिया. हालांकि अभी यह फिल्म बजट से थोड़ा दूर है लेकिन 3 दिनों के कलेक्शन को देख लगता है कि पहले वीकेंड पर 270 करोड़ के बजट के करीब गुड बैड अग्ली पहुंच सकती है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गुड बैड अग्ली ने पहले दिन 29.25 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसमें 28.15 करोड़ और तेलुगू में 1.1 करोड़ रहा. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा गिरकर 13.50 करोड़ ही पहुंच पाया है. जबकि तीसरे दिन 18.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ भारत में फिल्म की कमाई 62.75 करोड़ तक पहुंची है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा दो दिन 80 करोड़ तक पहुंचा चुका है.
जाट की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 7 करोड़ तक पहुंचा. तीसरे दिन 10 करोड़ की कमाई के साथ भारत में फिल्म का कलेक्शन 26 करोड़ तक ही पहुंच पाया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 30 करोड़ हुई है. हालांकि गुड बैड अग्ली के मुकाबले जाट का बजट 100 करोड़ के आसपास है, जो धीरे धीरे ही सही लेकिन कमाने की उम्मीद लगाई जा रही है.
बता दें, बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों के अलावा सलमान खान की सिकंदर की भी चर्चा जोरों पर है, जिसने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में फिल्म की कमाई 108.14 करोड़ हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं