
- फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर 150 करोड़ के बजट में बनी और 408 करोड़ की कमाई की थी.
- फिल्म ने रिलीज के केवल तीन दिनों में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पार किया था.
- फराह खान ने व्लॉग में बताया कि प्रीमियर के दौरान स्टार कास्ट फिल्म देखते हुए सो गई थी.
11 साल पहले सिनेमाघरों में फराह खान की हैप्पी न्यू ईयर रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने 150 करोड़ के बजट में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ पार की कमाई हासिल की. लेकिन हाल ही में अपने व्लॉग में डायरेक्टर ने बताया कि प्रीमियर पर थियेटर में फिल्म देखते हुए उनकी पूरी स्टार कास्ट सो गई थी. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हैप्पी न्यू ईयर का बजट 150 करोड़ का था. जबकि फिल्म ने 408 करोड़ की कमाई हासिल की थी. जबकि फिल्म ने केवल 3 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग में वह सोनू सूद के मुंबई वाले घर में विजिट करती हुई दिख रही हैं. वहीं उन्होंने ना सिर्फ फैंस को एक्टर का पूरा घर दिखाया. बल्कि हैप्पी न्यू ईयर से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. फराह खान ने याद करते हुए बताया कि वह दुबई में 150 दिनों तक शूट कर रहे थे. सोनू एक वेजिटेरियन हैं, जिसके चलते उन्होंने सिर्फ सलाद खाया.
आगे सोनू सूद की वाइफ को फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा, हम लोगों ने इतनी पीआर की है हैप्पी न्यू ईयर की किसी पिक्चर ने नहीं की होगी. 40 दिनों तक और तीन हफ्तों तक फिल्म के लिए हमने टूर किया. हमने एक टीवी शो भी शुरू किया. हैप्पी न्यू ईयर डांस कॉम्पिटिशन. वो शो छोड़के मैं डबिंग और मिक्सिंग भी कर रही थी. उसके बाद हम दुबई प्रीमियर के लिए गए. प्रीमियर शुरू हुआ और सारी स्टार कास्ट आगे की लाइन में बैठी थी. पिक्चर शुरु हुई और 5 मिनट बाद हम सब सो गए.
गौरतलब है कि हैप्पी न्यू ईयर को गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर के तहत प्रोड्यूस किया था. फिल्म में विवान शाह और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में नजर आए थे. फिल्म कमर्शियल सक्सेस साबित हुई और 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं